नोवेल कोरोना वायरस-2019 के दृष्टिगत जनपद में रैपिड एक्शन टीम गठित


बुलन्दशहर : पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ महोदय के आदेशानुसार "नोवेल कोरोना वायरस-2019 के संक्रमण से बचाव तथा चिकित्सा एवं अन्य विभागों से समन्वय,सहयोग अन्तरराष्ट्रीय सीमा, एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग कार्य में सहयोग जागरूकता प्रदान करने के कार्यों में सहयोग सोशल मीडिया पर अफवाहों के नियंत्रण पुलिस लाइन में साफ-सफाई आदि पर जनपद स्तर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा रैपिड एक्शन टीम का गठन किया गया है जिसमें दो उपनिरीक्षक सहित 12 पुलिस कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित रैपिड एक्शन टीम को पुलिस कार्यालय में चिकित्सकों से प्रशिक्षण प्राप्त कराया गया तथा गठित टीम को पम्पलेट वितरित कर जनपद भर में भ्रमणशील रहकर आमजन को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देकर जागरूक करने हेतु आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।