पालिकाध्यक्ष क्यामुद्दीन गाजी की अध्यक्षता में नगर पालिका बजट सत्र की बोर्ड मीटिंग सम्पन्न

 बुलन्दशहर : डिबाई छुट-पुट हंगामे के बीच नगर पालिका परिषद, डिबाई का वार्षिक बजट पास हुआ नगर पालिका बोर्ड मीटिंग में वार्षिक बजट 2020-21 29,79,55000 29 करोड़ 79 लाख 55हजार सर्वसम्मति से पास हुआ नगर पालिका लेखाकार प्रमोद कुमार द्वारा बजट प्रस्तुत किया गया जिसको सभी वार्ड सभासदों ने अवलोकन करते हुए ध्वनि मत से पारित किया नगर पालिका बोर्ड मीटिंग में अधिकांश सभासद मौजूद रहे जिन्होंने अपने-अपने वार्डों के विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी बैठक में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में भी दिशा निर्देश दिए गए सभासदों को बताया गया कि वह अपने-अपने वार्डों में कल 22 मार्च दिन रविवार जनता को बताएं कि वह प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 9:00 तक अपने अपने घरों से बाहर ना निकलें ।