पास जारी होने में देरी से कारोबार प्रभावित, डीएम के आदेश पर भी कारोबारियों को अभी तक नहीं मिला पास

पहड़िया मंडी के कारोबारी इन दिनों खासे परेशान है। वजह है, जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद मंडी कार्यालय से पास बनने में विलंब होना। समय से पास न मिलने पर कारोबार प्रभावित हो रहा है। पास के लिए मंडी कार्यालय का चक्कर काटते-काटते व्यापारी परेशान है।
बताते चलें कि बीते 26 मार्च को पहड़िया मण्डी से जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर फल-सब्जी की छोड़ी गाड़ियों को रवाना किया था, ताकि शहर के विभिन्न इलाको में इसकी पहुंच आसानी से हो सके। साथ ही डीएम ने मंडी सचिव को निर्देश दिया था कि  पहड़िया मण्डी में कारोबार करने वाले लाइसेंसी कारोबारियों व छोटी गाड़ियों को 14 अप्रैल लॉकडाउन तक के लिए पास जारी कर दिया जाय। लेकिन मंडी समिति के अधिकारियों की लेटलतीफी के कारण सोमवार तक सिर्फ 90 पास ही जारी हो पाए हैं, जो अपर जिलाधिकारी(ना.आ.) नलिनीकांत सिंह के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। पास जारी होने में विलंब होने से मंडी में लगभग 500 नियमित कारोबार करने वाले कारोबारियों में निराशा व्याप्त है। कारोबारियों का आरोप है कि पास जारी करने का अधिकार मंडी सचिव या मंडी उपनिदेशक को होता तो जल्दी पास जारी हो जाता और वे भयमुक्त होकर कारोबार करते। जिससे फल और सब्जी की शहर ही नहीं देहात में भी कोई कमी नहीं होती।