पैसे लेने के बाद भी नही हुआ बिजली कनेक्शन समस्या को लेकर पीड़ित पहुँचा सम्पूर्ण समाधान दिवस में

 बुलन्दशहर : बिजली विभाग के कर्मचारियों की भ्रष्टाचारी से युवा हुआ परेशान दर दर की ठोकर खाने के बाद भी नहीं हुआ बिजली कनेक्शन पीड़ित के  पैसे भी नहीं मिले आज तक पीड़ित परेशान होकर पहुंचा तहसील दिवस में कई महीनों से काट रहा अधिकारियों के चक्कर बिजली विभाग के अधिकारी बैठे आंख बंद किए हुए है दिनांक 18/2/ 2020 को प्रदीप कुमार पुत्र करन सिंह मौहल्ला भूड़ वाला तहसील स्याना जनपद बुलन्दशहर का निवासी है युवक ने अपनी दुकान का कमर्शियल कनेक्शन कराने के लिए आवेदन किया था इसी दौरान बिजली ऑफिस में कर्मचारी विपिन ने कनेक्शन कराने के नाम पर प्रार्थी से 4500 सो रुपए ले लिए और कनेक्शन कराने का दस दिन का समय दे दिया जब दस दिन तक  कनेक्शन नहीं हुआ तो प्रार्थी बिजली विभाग में कार्यरत कर्मचारी विपिन से मिला अपने कनेक्शन के बारे में बात की तो कुछ दिन और रुकने के लिए कह कर टाल दिया जब कुछ दिन बाद युवक फिर कर्मचारी से मिलने पहुंचा अपने कनेक्शन के बारे में पूछा तो बिजली कर्मचारी विपिन ने कुछ दिन और रुकने के लिए कह दिया इस पर प्रार्थी ने अपने पैसे वापस मांगने के लिए कहा तो कर्मचारी अभद्र व्यवहार करने लगा और पैसे नहीं देने की बात कहते हुए युवक पर मार पिटाई करने के लिए उतारू हो गया और तुझ पर जो हो कर लेना कहकर प्रार्थी को भगा दिया युवक ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल एप 1076 पर की फिर भी कोई सुनवाई नहीं होने पर प्रार्थी ने उच्च स्तर के कई अधिकारियों को फैक्स किए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई आज प्रार्थी ने स्याना तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर बिजली विभाग के कर्मचारी के खिलाफ पैसे दिलाने और कार्रवाई कराने की गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है अब से पूर्व में भी प्रार्थी ने कई प्रार्थना पत्र अधिकारियों को दिए हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई ।