पत्रकार प्रवेन्द्र लोधी को मिली जान से मारने की धमकी

 बुलन्दशहर : यूपी में पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है जिससे पत्रकार समाज मे लगातार भय बनता दिखाई दे रहा है लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले कलम के सिपाही निडर और निर्भीक होकर खबरें लिखने से कतरा रहे हैं, कहीं उन्हें निशाना न बना दिया जाए बुलन्दशहर में भी एक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर प्रवेन्द्र लोधी को जान से मारने की धमकी मिली है बुधवार को उन्होंने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि पिछले काफी दिनों से लगातार सोशल साइट्स पर धमकी मिल रही है जिससे उन्हें किसी अनहोनी की आशंका है उन्होंने धमकी देने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के लिए एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है उधर एसएसपी संतोष कुमार सिंह, ने नगर कोतवाली प्रभारी को तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए और जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कारवाई की बात कही है।