पीएम को पत्र लिखकर लगाई मदद की गुहार, गरीब अधिवक्ताओं की सहायता के लिए मांगे 50 करोड़

उत्तर प्रदेश बार कौसिंल के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह एड. द्वारा सोमवार को को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अधिवक्ताओं की पीड़ा से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कोविड-19 के खिलाफ जंग में पूरा अधिवक्ता समाज पूरे मनोयोग के साथ लड़ाई लड़ेगा, लेकिन इसके पहले जो गरीब व वंचित तबके अधिवक्ता है, जिनकी आजिविका लॉक डाउन के कारण छिन गई है, उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 50 करोड़ की सहायता की जाये।    
पत्र के माध्यम से अधिवक्ता हरिशंकर सिंह ने कहा कि कोविड-19 के कारण पूरे देश व प्रदेश में जिस तरह की स्थिति पैदा हुई है, वैसे कई लोगों की आजिविका पर संकट खड़ा हो गया है। पिछले दिनों सीएम ने ऐसे लोगों की सहायता करने का भरोसा भी दिलाया था। लेकिन सीएम को पत्र लिखे जाने के बाद भी उनके तरफ से अबतक कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं आया। जिससे अधिवक्ता समाज काफी दुखी और व्यथित है। 
क्योंकि लॉक डाउन के कारण गरीब अधिवक्ताओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके संबंध में सीएम योगी जी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था, और अधिवक्ताओं के लिए 50 करोड़ की सहायता राशि की मांग की गई थी। लेकिन अभी तक उनके तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया। उन्होंने पीएम से मांग की गरीब अधिवक्ताओं की समस्या को संज्ञान में लेकर सीएम सहायता फंड से 50 करोड़ रूपये अधिवक्ताओं को दिया जाये।