फांसी दिलाने की लंबी लड़ाई हमने आज सुबह 5.30 बजे जीत ली है "आशा देवी


नई दिल्ली : आखिरकार 2651 दिन के इंतजार के बाद देश की बेटी निर्भया को न्याय मिल ही गया। निर्भया के दोषियों को शुक्रवार सुबह 5.30 बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी गई। पवन जल्लाद लीवर खींचकर चारों दोषियों को एक एक कर फांसी दी। यह पहला मौका है जब तिहाड़ में एक साथ चार दोषियों को फांसी दी गई।
आशा देवी ने कहा, "आज फांसी होने के बाद मैंने अपनी बेटी की तस्वीर देखी और उससे कहा कि आख़िर तुम्हें इंसाफ़ मिल गया, मैं उसे बचा नहीं पाई, इसका मुझे दुख रहेगा, लेकिन मुझे गर्व है आज मां का मेरा धर्म पूरा हुआ ।