पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया क्षेत्र के गांवो में भ्रमण

 गांवो का दौरा करके सदर की रिक्त सीट पर उपचुनाव के टिकट की दावेदारी कर रहे मजबूत



बुलन्दशहर : अगौता सोमवार को जनपद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने अगौता क्षेत्र के गांवों में भ्रमण कर होने वाले उपचुनाव में टिकट के लिए दावेदारी मजबूत की हैं जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले प्रदीप चौधरी को समुदाय का अच्छा सपोर्ट होने से भी इनका वोट बैंक काफी मजबूत माना जाता है ग्राम अकबरपुर रैना में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप चौधरी क्षेत्र के गांव अकबरपुर रैना में प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं स्थानीय नेता चौधरी सुखबीर सिंह नेता, के आवास पर बैठक कर चर्चा की उन्होंने बताया कि राज्य एवं केंद्र सरकार जनहित के लिए सभी कार्य कर रही है वहीं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास की धारा तेजी से बह रही हैं राज्य सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर उपलब्धियां गिनाई इस मौके पर पर क्षेत्र के युवा समाजसेवी एवं हि युवा नेता सचिन चौहान, स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता ,सुखबीर सिंह नेता, एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे वहीं दूसरी तरफ प्रदीप चौधरी ने ग्राम बरारी में स्वर्गीय राजवीर सिंह की अरस्टी एवं ठाकुर जोरा सिंह  के यहां पहुंचकर दुख संवेदना व्यक्त की एवं परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।