पूर्व सपा सांसद विधायक की गाड़ियां सीज बेवजह घूम रहे लोगों पर पुलिस की कार्यवाही 


बिजनौर, जांच के दौरान पुलिस ने सपा विधायक और पूर्व सांसद की गाड़ियां सीज कर दी है। पुलिस का कहना है कि इन गा‍ड़ियों में विधायक और पूर्व सांसद के अलावा इनके समर्थक बेवजह घूम रहे थे। वहीं, समर्थकों का कहना है कि वे लोगों को खाना खिलाने के लिए गए हुए थे। पुलिस ने जजी चौराहे पर चेकिंग के दौरान पूर्व सांसद और भाजपा नेता ओमवती की गाड़ी को पर कार्रवाई करते हुए सीज किया है। पुलिस ने बताया कि गाड़ी में पूर्व सांसद के दो समर्थक थे और गाड़ी पर पूर्व सांसद का नेमप्लेट लगा था। वहीं, सपा विधायक मनोज पारस की गाड़ी का चालान कर दिया गया। गाड़ी में उनके भाई धमेंद्र पारस थे। गाड़ी विधायक मनोज पारस की पत्नी जिला पंचायत सदस्य नीलम पारस के नाम है। समर्थकों ने कहा- खाना देने गए थे
बिना काम के घूम रहे लोगों पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही। साथ ही, चालान भी काट रही है। इसी दौरान सोमवार को भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विधायक और पूर्व सांसद की गाड़ियां सीज की तो गाडियों में घूम रहे समर्थक बहाने बनाने लगे। कहने लगे कि वे तो गरीब और असहाय लोगों को खाना खिलाने आए थे। पर पुलिस ने उनकी एक न सुनी और गाड़ियां सीज कर दी।


जिले की सीमाएं सील, जगह-जगह शेल्टर हाउस तैयार


बिजनौर, एसपी ने जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई है आने-जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं, बिजनौर में रुके कामगारों के रहने की व्यवस्था के लिए शेल्टर हाउस बनाए गए हैं। जिला अधिकारी रामाकांत पांडे ने बताया कि दो हजार खाने के पैकेट प्रतिदिन प्रशासन की ओर से बांटे जा रहे हैं। स्कूलों अनाथालय और होटलों में पैदल जा रहे कामगारों के रहने की व्यवस्था की गई है।