प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया


बुलन्दशहर : मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसेर कलां डिबाई पर लगाया गया बुखार खांसी मलेरिया शुगर बीपी आदि बीमारियों की जांच कर दवा वितरण की गई इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ नरेश गोयल ने आरोग्य मेला का निरीक्षण किया आरोग्य मेला में आंगनवाड़ी कार्यकत्री सहायिका आशा पुष्पा देवी चिल्मापुर किरन मीनू सरोज अनुराधा अनीता आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित शामिल रहे।