क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी, एस आई, ने मानवता की खातिर लोगों की मदद
शिकारपुर : पूरे भारत वर्ष में चल रहे लाॅकडाउन को लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है पुलिस वही शनिवार को शिकारपुर पुलिस ने ऐसी स्थिति में जनमानस की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय कार्य किया है दरअसल सरकार द्वारा पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पाबंदी लगाने के बाद कुछ लोग जो शहरों से गांव की तरफ पलायन कर अपने गंतव्य को पैदल भूखे प्यासे जा रहे हैं उन्हें शिकारपुर सीओ सुरेश कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार पाण्डेय, एस आई राजेन्द्र सिंह, एस आई सुभाष सिंह, व उनकी पुलिस टीम ने मानवता के नाते पैदल यात्रा कर रहे मुसाफिरों लोगों को सलेमपुर तिराहा, सीओ ऑफिस के सामने, जहांगीराबाद चुंगी, पर उचित दूरी पर बैठाकर सेनेटाइज करा कर खाने पीने की व्यवस्था कराई एक युवक दिल्ली से चलकर बंदायू को साइकिल चला कर जा रहा था उन्हें खाना खिलाया फिर गंतव्य के लिए रवाना किया गया पुलिस के इस कार्य से यात्रियों व क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की ।