पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी को गिरफ्तार होने से बचाने के आरोप में एक को भेजा जेल

 बुलन्दशहर : औरंगाबाद पुलिस द्वारा गैंगस्टर के वांछित अपराधी मुस्तकीम को गिरफ्तार होने से बचाने वे शरण देने के आरोप में पुलिस ने अभियुक्त मानक चंद पुत्र लायकराम निवासी ग्राम उटरावली थाना कोतवाली देहात को एक तमंचा सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल अभियुक्त मानक चंद पुत्र लायकराम निवासी ग्राम उटरावली थाना कोतवाली देहात पर आरोप है कि वे गैंगस्टर एक्ट के वांछित मुस्तकीम पुत्र हाकिम निवासी ग्राम लोहगला थाना अगौता को गिरफ्तार होने से बचाने के लिए व अपने पास बुलाकर साथ बैठा कर शराब पिला रहा था तथा अभियुक्त मानक चंद द्वारा पुलिस को देखकर गैंगस्टर मुस्तकीम को भगा दिया गया व पुलिस का रास्ता अवरुद्ध कर दिया गैंगस्टर मुस्तकीम अपने साथियों के साथ गैंग बनाकर जनपद व क्षेत्र में पशु चोरी जैसी घटना को अंजाम देता है अभियुक्तों मुस्तकीम को गिरफ्तार होने से बचाने के लिए मानक चंद द्वारा कई बार से छुपाया जा रहा था जिससे पुलिस मुस्तकीम को गिरफ्तार ना कर सकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मानक चंद को बीती देर रात्रि  औरंगाबाद स्थित गुर्जर मार्केट के पीछे बाग से गिरफ्तार कर लिया है सब इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह ने बताया है कि उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।