राशन डीलर ने दिखाई दबंगई छह की जगह दे रहे पांच यूनिट राशन

 ग्राहकों के विरोध करने पर राशन ना देने की देते हैं धमकी



उन्नाव : कोटेदार की दबंगई से जनता परेशान ग्राम मेथी टुकुर पोस्ट आटवां तहसील सफीपुर जिला उन्नाव जहां पर कोटेदार  ग्रामीण के साथ कर रहा न इंसाफी बताया जा रहा है कि बबलू रावत पुत्र राजकुमार  मेथी टुकुर का रहने वाला है वह आज कोटेदार मुनेश्वर के यहां राशन लेने पहुंचा जिसके राशन कार्ड में 6 यूनिट के नाम हैं और उसने पांच ही यूनिट का राशन दिया और जब बबलू रावत ने कोटेदार से कहा कि राशन कार्ड में तो हमारे 6 यूनिट का राशन है पर आपने 5 यूनिट का राशन क्यों दिया तो उसने कहा जो करना हो कर ले जाकर मैं तुझको नहीं दूंगा, और ज्यादा बोलेगा तो आगे से यह भी नहीं मिलेगा और गाली देने लगा और कहा जहां पर शिकायत करने का हो कर ले जाकर मेरा कुछ नहीं कर पाऐगा जिससे बबलू रावत को गुस्सा आया और कहा सुनी हो गई इसके चलते कोटेदार ने अपनी दबंगई दिखाई और वहां से भगा दिया प्रार्थी ने जा कर उप जिला अधिकारी सफीपुर तहसील का दरवाजा खटखटाया अब देखना यह होगा की जैसा   कोटेदार ने कहा है कि जहां शिकायत करनी है कर ले मेरा कुछ नहीं होगा क्या उप जिलाधिकारी इस पर कार्यवाही करेंगे या नहीं, या दबंगों के हौसले इसी तरह होते रहेंगे बुलंद ।