उन्नाव : बारिश ने खोली गांव के झूठे विकास गांव के झूठे विकास की पोल अधिकारियों के रजिस्टरों में ग्राम टिकरी का विकास दर्ज है, लेकिन मौके पर कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है, बारिश होने के कारण रास्ते में पानी भर गया है और पानी का कोई निकास नहीं है रोड के बराबर से कोई नाली नहीं बनाई गई है जिसके चलते जलभराव हो जाता है रास्ते भी पानी भरने से खराब हो जाते हैं अगर रोड़ों के के किनारे नालियां बनाई जाएं तो रोड भी खराब होने से बच सकते हैं पानी का निकास हो सकता है और लोगों की समस्या का समाधान लेकिन अधिकारी नहीं दे रहे इस ओर कोई ध्यान ग्रामीणों का कहना है इसकी शिकायत कई बार हम ग्राम प्रधान को कर चुके हैं ग्राम प्रधान आते हैं देख कर चले जाते हैं, कहते हैं, काम करवा देंगे गांव के लोगों का कहना है कि जब से यह प्रधान बने हैं तब से हम लगातार कंप्लेंन पर कंप्लेंन करते जा रहे हैं और कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है गांव के लोगों को और राहगीरों को आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ता है ।