जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस से त्राहि त्राहि कर रहा है। वही बरसठी थाना क्षेत्र शराब माफिया लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए करोड़ों कमाने का धंधा शुरू किए है। ताजा मामला बीती रात थाना क्षेत्र के राजापुर गांव से 60 लाख कीमत से ज्यादा की शराब बनाने का केमिकल ओपी 17 ड्रम 200 लीटर, शराब पैकिंग मशीन, 1890 खाली शीशी, 40 हजार ढक्कन, 80 पेटी अलग-अलग ब्रांड के कूटरचित रेपर स्टिकर, तीन अदद पैकिंग मशीन आदि वस्तुए पकड़ी गई है। पुलिस ने इस दौरान दो अभियुक्त वीरेंद्र कुमार यादव निवासी राजापुर, जोतू सिंह निवासी डाढा थाना बरसठी को गिरफ्तार भी किया है। वहीं सात अभियुक्त फरार बताये जा रहे है।
बरसठी में काफ़ी दिनो से नकली शराब बनाने व बेचने का कारोबार फ़ल फूल रहा था। मंगलवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया। बरसठी के राजापुर में बरसठी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने चारों तरह से बस्ती को घेर लिया और जब मुखबिर द्वारा बताए गए घरों की तलाशी शुरू किया गया। इस दौरान पुलिस के छापेमारी की कार्रवाई लगभग 5 घंटे तक चली।
बरसठी पुलिस और आबकारी टीम रात भर शराब पैकिंग की मशीन, ड्रामों में भारी संख्या में अन्य सामग्री बरामद करते हुए मौके से एक अभियुक्त वीरेंद्र यादव को थाने लाई। जिसके बाद रात में ही एसपी ग्रामीण संजय रॉय, क्षेत्राधिकारी विजय सिंह थाने पर पहुंच गए। पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ किए अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दिन भर बरसठी पुलिस छापेमारी करती रही। जिसमें एक अन्य अभियुक्त जोतू सिंह भी पकड़ा गया। इस मामले में अभी सात अन्य फरार बताये जा रहे है।
पुलिस ने 9 वांछित लोगो के खि़लाफ़ मुकदमा अपराध संख्या 44/20 धारा 272, 419, 420, 467, 468, 471 व 60/63 ई एक्स एक्ट व 51/63 कॉपी राइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर धुंआधार छापेमारी कर रही हैं। थाना प्राभारी मुन्ना राम धुसिया ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रात में पूरे गांव को घेर कर पांच घंटे तक चली बड़ी छापेमारी, 2 गिरफ्तार, सात फरार, 60 लाख की