सबितगढ चीनी मिल में दो किसानों की हुई दर्दनाक मौत


पहासू : साबितगढ मिल पर गन्ना डालने आए दो किसानों की ट्राली के नीचे दबने से मौत ट्राली के नीचे सो रहे थे दोनों मृतक गन्ना डालने की जल्दबाजी में हुआ हादसा नम्बर के इंतजार में रात से ही एक अन्य ट्राली के नीचे सो रहे थे, किसान की जल्दबाजी के चलते हुआ हादसा पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को किया गिरफ्तार किसानों की मौत की खबर से मृतकों के परिजनों में मचा हाहाकार पहासू थाना क्षेत्र के साबितगढ़ त्रिवेणी शुगर मिल की घटना।