सड़कों पर बेवजह घूमते 24 बाइक सवारों का किया चालान 

 घर में रहकर कोरोना वायरस से मुकाबला करने की सख्त चेतावनी देकर छोड़ा



शिकारपुर : शुक्रवार को लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए तहसील प्रशासन, स्थानीय पुलिस ने कमर कस ली है, तहसीलदार राजकुमार भास्कर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार पाण्डेय, के नेतृत्व में नगर की सड़कों पर बेवजह बाइकों पर तीन-तीन लोग घूम रहे लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया पुलिस की इस कार्रवाई से लॉक डाउन में लापरवाही करने वालों में हड़कम्प मच गया एस आई उपेन्द्र कुमार, एस आई रधुवीर शाह, एस आई राजेन्द्र कुमार, ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 24 मोटरसाइकिल का चालान किया गया है और दो मोटरसाइकिलों को सीज किया गया है पुलिस की इस कार्रवाई से लॉक डाउन में लापरवाही करने वालों में हड़कम्प मच गया है, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार पाण्डेय, बार-बार लोगों से अपील कर रहे हैं कि घरों में ही रहें बहार ना निकलें, और कोरोना वायरस से बचें कोरोना वायरस को आप हलके में ना लें कोरोना वायरस से पूरे देश में महामारी फैली हुई हैं ।