समाजसेवी के द्वारा जरूरतमंद परिवारों को आटा दाल आदि सामान किया गया निशुल्क वितरण


बुलन्दशहर : डिबाई कोरोनावायरस कोविड-19 जैसी बीमारी को लेकर आज सारा विश्व घबराया हुआ है हमारे प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन के लिए लॉकडाउन के निर्देश के बाद आम जनमानस मेहनत मजदूरी का कार्य बन्द होने के कारण अपने अपने घरों में ही रहकर कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ने का कार्य कर रहा है  मजदूर परिवारों में घरों पर रहने के कारण सुबह शाम की रोटी के लाले पड़ने लगे हैं क्योंकि मजदूर के घर तभी रोटी बनती है जब परिवार का सदस्य किसी की मजदूरी करके पैसे कमा कर लाए ऐसे में काम धंधे चल नहीं रहे हैं ऐसे मजदूर जरूरतमंद के परिवारों के हित में कुछ समाजसेवी लोग आगे आए हैं जैसे अजय कुमार लोधी भट्टे वाले, भाजपा नेता ने नगर के गरीब जरूरतमंद परिवारों के यहां बृहस्पतिवार शुक्रवार को घर घर जाकर डिबाई  के मोहल्ला मंडी हरदेव ,काजी खेल, शेखम चिश्ती ,सराय बरूनी मोहल्ला ,माता वाला, चौधरी खेल, चौक दुर्गा प्रसाद माता वाला, आज मे आटा, दाल, साबुन आदि घर घर जाकर उनकी मदद की ।