सीएमओ भी फटकारे गए, मुख्यमंत्री ने लाॅकडाउन का जायजा लेने के लिए शहर का हवाई सर्वेक्षण भी किया


नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नोएडा के डीएम बीएन सिंह को जमकर फटकार लगाई और पूछा कि आपने अब तक किया क्या है, इस पर डीएम बोले मैं 18-18 घंटे काम कर रहा हूं, मुझे यहां काम नहीं करना है आप मुझे हटा दें। इस बीच जब सीएमओ ने कुछ बोलना चाहा तो मुख्यमंत्री ने उन्हे भी डांटते हुए चुप रहने को कहा। यहां बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पिछले दो दिनों से पूरी रात जगकर न केवल काम कर रहे हैं बल्कि अब वे जिलों के दौरों पर भी जा रहें हैं।
मुख्यमंत्री नोएडा में कोरोना के मरीज बढ़ने तथा विदेश से नोएडा में आए लोगों की सही संख्या की जानकारी व उनकी समुचित जांच न होने से काफी नाराज थे। मुख्यमंत्री कल मेरठ एवं आगरा की स्थिति की समीक्षा करने के लिए खुद वहां जायेंगे। मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से नोएडा में लाॅकडाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए हवाई सर्वेक्षण भी किया।
नोएडा में सबसे लंबे समय तैनात डीएम बृजेश नारायण सिंह सिंह को तीन साल पहले दिल्ली से डेपुटेशन पर बुलाकर दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 2009 बैच के आईएएस बीएन सिंह इससे पहले नई दिल्ली में उ० प्र० सरकार के एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर के रूप में तैनात थे। मुख्यमंत्री की मीटिंग में डीएम के तमाशे से यूपी की ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया है। चर्चा है कि मुख्यमंत्री लखनऊ लौटकर कोई बड़ा एक्शन ले सकते हैं।