सीतापुर, लाॅकडाउन‌ का मजाक बनाकर गलियों में दिन भर टहला करतें हैं युवक

सीतापुर जनपद के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के द्वारा बराबर कार्य किए जा रहे हैं कहीं लाग डाउन का कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है भठ्ठे के मालिक अपने ईटों की पथाई का कार्य करवा रहे हैं लोग सड़कों पर बराबर घूम कर रहे हैं पुलिस प्रशासन के द्वारा गांव का भ्रमण ना कर पाने के कारण लोग जगह जगह एकत्रित होकर गप्पें करते हैं, जबकि प्रधानमंत्री का आदेश है संपूर्ण लाॅकडाउन जिसका 25% भी अनुपालन नहीं हो पा रहा है देहात क्षेत्र के लोग बराबर घूम कर रहे हैं जिनसे संपूर्ण गांव को खतरा बना हुआ है इसलिए ग्रामीण जनता चाहती है पुलिस के द्वारा गांव का भी भ्रमण करें पूरी तरह से लाक डाउन को सफल बनाने का कार्य सुनिश्चित कराया जाए जिससे इस महामारी से लोगों को पूरी तरह से निजात मिल सके परंतु इस भयंकर महामारी को लोग बढ़ाने में लगे हुए हैं, लोगों में दहशत बनी हुई है फिर भी नहीं मान रहे हैं बराबर आवागमन चल रहा है केवल दिखावे के तौर पर लाक डाउन हो रहा है, ऐसा प्रतीत होता है।