शान्तिपूर्ण सौहार्द भाई चारे से मनाएं होली का पर्व "डीएम


शिकारपुर : होली पर्व को लेकर अधिकारी सतर्क हैं शनिवार को कोतवाली परिसर में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, और एसएसपी संतोष कुमार सिंह, ने दोनों समुदाय के जिम्मेदार लोगों के साथ शान्ति समिति की बैठक की जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वह होलिका पर सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं होली साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कोई असामाजिक तत्व ने कुछ गड़बड़ की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि त्यौहार पर किसी भी व्यक्ति से होली खेलने के लिए जबरदस्ती न करें भाई चारे के साथ शान्तिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाए एसएसपी संतोष कुमार सिंह, ने कहा कि कोई भी होली के दिन शराब पीकर बाइक लेकर सड़क पर निकले जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है उन्होंने कहा कि यदि कोई भी होली के दिन शराब पीकर यह तीन चार सवारी बाइक पर पकड़े जाएंगे तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार पांडेय, समेत सभी वर्गों के लोग उपस्थित रहें ।