शिकारपुर डॉक्टरों की टीम ने कोरोना वायरस के बचाव से सम्बन्धित पम्पलेट बांटकर लोगों को किया जागरूक


शिकारपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग व तहसील प्रशासन ने अलर्ट घोषित किया गया है अधीक्षक की तरफ से सभी सीएचसी पर तैनात डॉक्टरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं शिकारपुर सीएचसी पर तैनात चिकित्सा प्रभारी शशि शेखर सिंह ने सभी आशाओं के साथ मीटिंग कर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं तथा गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए कहा है कोरोना वायरस के लक्षणों पर ध्यान दे जैसे कि खांसने या छींकने ड्रॉपलेट खांसी जुकाम बुखार सांस लेने में घुटन महसूस करने पर या संक्रमित वस्तु को छूने से होता है यदि ऐसा है तो तुरन्त अस्पताल में दिखाएं जिसके लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध की गई है।