शिकारपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मनाया सामूहिक जन्मदिन व होली मिलन समारोह

शिकारपुर : नगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शुक्रवार को 15 छात्राओं का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें छात्राओं के परिजन भी उपस्थित हुए जन्मदिन विद्यालय की वार्डन सरोज कुमारी, ने घर जैसे माहौल में मनाया वार्डन सरोज कुमारी, ने बताया है कि फरवरी व मार्च माह में जन्मी इन 15 बच्चियों का सामूहिक रूप से बर्थडे मनाया हम बच्चों को कभी परिवार की याद महसूस नही होने देते है घर जैसा प्यार बच्चों को दिया जाता है और जन्मदिन बच्चों के परिजनों के साथ भी मनाया जाता है वहीं होली मिलन समारोह का आयोजन भी हुआ छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली कि बंधाई दी विकास खण्ड के ए.आर.पी. डां. मनमोहन सिंह रोहिला, ने फरवरी व मार्च माह में जन्मी इन 15 बच्चियों को व स्कूल स्टाफ को एक-एक पेन देकर सम्मानित किया उधर विद्यालय की छात्राओं को वार्डन सरोज कुमारी, की तरफ से गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया तथा सभी बच्चों को केक काटकर खिलाया गया इस मौके पर सुलेख सैनी, राजेश्वरी, पुष्पा, चारु सिंह, ऋतु शर्मा, अफसीन, बेगम,गजेन्द्र सिंह, सचिन, महेश, कन्हैया लाल, आदि लोग मौजूद रहे॥