शिकारपुर कोरोना को भगाने के लिए हुआ शंखनाद लोगो ने बजाए थालियां तालियां


शिकारपुर : कोरोना वायरस को तोड़ने और देश वासियों को इसके संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, के आह्वाहन पर रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में जनता की भागीदारी व्यापक रूप से रही पूर्व घोषणा के साथ ही लोगो ने अपने-अपने घरों के बालकनी, दरवाजे, छतों पर खड़े होकर पांच मिनट के लिए तालियां बजाकर अथवा घंटी बजाकर एवं थाली पीटकर कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने में योगदान दिया इसके साथ-साथ कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए देश के विभिन्न चिकित्सा कर्मी, पुलिस बल, सिविल प्रशासन, एयरलाइन के कर्मी, मीडिया कर्मी, बस, ट्रेन, ऑटो चालक, होम डिलीवरी करने वाले एवं अन्य के द्वारा अपनी परवाह किए बगैर इस महामारी से ग्रसित लोगों की सेवा में लगे सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की आदेशानुसार स्थानीय पुलिस प्रशासन, के द्वारा संध्या 5:00 बजे आम जनों को सूचना देने के लिए सायरन भी बजाया गया।