शिकारपुर : देशभर में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा रहा है शिकारपुर नगर कि बात करें तो यहाँ सभी लोग होली के रंग में डूबे हुए नजर आए सुबह से ही एक दूसरे पर रंग डालने शुरू कर दिए होली दोपहर तक अपने शबाब पर पहुंच गई जोगीरा सारारार कि गूंज पर शिकारपुर रंगो से सराबोर नजर आये शिकारपुर वासी शिकारपुर में होली पर नही दिखा कोरोना वायरस का खौफ शिकारपुर वासियों पर कही भी नही दिखा कोरोना वायरस का कोई खौफ यहाँ सभी लोग होली के रंग में डूबे हुए है सुबह से ही एक दूसरे पर रंग डालने शुरू कर दिए होली का महान पर्व दोपहर तक अपने शबाब पर जहाँ पहुंच गया वहीं जोगीरा सारारार कि गूंज व हास्य बोलो पर तमाम शिकारपुर वासी मस्ती के पूरे मूड में दिखाई दिये हालांकि कोरोना वायरस ने होली के रंग में थोड़ा भंग जरूर डाल दिया है ।
शिकारपुर में होली पर कोरोना वायरस का नही दिखा कोई खौफ धूमधाम से मनाया गया रंगों का त्योहार