शिकारपुर पुलिस ने सख्ती बरती दुकानों को कराया बन्द सहयोग की अपील

 सरकार के आदेशों को न मानने वालों के खिलाफ होगी एफआईआर



शिकारपुर : विदेशों में फैल रही भयंकर बीमारी कोरोना वायरस  को लेकर भारत देश कि सरकारें  भयंकर बीमारी से बचाव के लिए तरह-तरह के प्रयास करने में जुटे हुए हैं इसी को लेकर शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार पाण्डेय, एस आई सतेन्द्र कुमार, ने नगर की मार्केट को रेडियो अलाउंस कर बन्द कराया साथ ही सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं अगर दुकान खोली तो होगी होगी एफआईआर वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार पाण्डेय, ने लोगों को बताया कि सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक मार्केट की मेडिकल स्टोर डॉक्टरों, परचूनों की दुकानें खोलें दस बजे के बाद सभी दुकानें बन्द हो जाएं दस बजे के बाद किसी की भी दुकान खुली मिली तो होंगी एफआईआर वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार पाण्डेय, ने शिकारपुर नगर के बाजारों में जाकर सभी दुकानों को बन्द कराया और रेडियो अलाउंस द्वारा एक घोषणा की अगर सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे के बाद किसी व्यक्ति ने दुकानों को खोला तो उनके खिलाफ एफआईआर होगी एफआईआर उन्होंने सभी गांव वासियों को यह सख्त निर्देश दिए गए कि कोरोना वायरस भंयकर बीमारी से बचने के लिए सड़कों पर न घूमकर अपने-अपने घरों पर ही रहे और अपने बच्चों को घर में ही रखें सड़कों पर ना घूमने दें जान है तो जाहन है एसडीएम ने कहा कि सरकार द्वारा धारा 144 लागू कर दी गई है अगर कोई व्यक्ति सड़क पर घूमते या एक जगह जमघट लगा कर मिलते पाये गये तो उनको गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा ।