शिकारपुर पुलिस ने सख्ती बरती दुकानों को कराया बन्द सहयोग की अपील

 सरकार के आदेशों को न मानने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही



शिकारपुर : विदेशों में फैल रही भयंकर बीमारी कोरोना वायरस  को लेकर भारत देश कि सरकारें  भयंकर बीमारी से बचाव के लिए तरह-तरह के प्रयास करने में जुटे हुए हैं इसी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शिकारपुर की मार्केट को रेडियो अलाउंस कर बन्द कराया साथ ही सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं अगर दुकान खोली तो होगी सख्त कार्रवाई बुलन्दशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, के निर्देशानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार, ने शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार पाण्डेय,एस एस आई दिनेश प्रताप सिंह, एस आई सतेन्द्र कुमार, ने सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक मार्केट की मेडिकल स्टोर डॉक्टरों की दुकान छोड़कर सभी दुकानों को बन्द कराने के सख्त निर्देश दिए गए थे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार पाण्डेय, ने शिकारपुर नगर के बाजारों में जाकर सभी दुकानों को बन्द कराया और रेडियो अलाउंस द्वारा एक घोषणा की गई अगर सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे के बाद किसी व्यक्ति ने दुकानों को खोला तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने सभी गांव वासियों को यह सख्त निर्देश दिए गए कि कोरोना वायरस भंयकर बीमारी से बचने के लिए सड़कों पर न घूमकर अपने-अपने घरों पर ही रहे सीओ सुरेश कुमार, ने कहा कि सरकार द्वारा धारा 144 लागू कर दी गई है अगर कोई व्यक्ति सड़क पर घूमते या एक जगह जमघट लगा कर मिलते पाये गये तो उनको गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा 
इधर उघोग व्यापार मण्डल, संयुक्त व्यापार मण्डल, ने भी सभी व्यापारियों को सरकार के निर्देशों का पालन करने में मदद करने की अपील की है ।