एसडीएम ने मिनी बस के ड्राइवर को पीटा लाठियों से
बुलन्दशहर : ट्रैफिक जाम में फंसे एसडीएम ने मिनी बस के ड्राइवर को लाठियों से पीटा सिकान्द्रबाद के दनकौर तिराहे पर जाम में फंस गए थे एसडीएम सिकान्द्रबाद गुस्साए एसडीएम ने सुरक्षाकर्मियों के हाथ से लाठी छीनकर मिनी बस के ड्राइवर को लाठियों से पीटा ट्रैफिक जाम का आरोप लगाकर एसडीएम ने मिनी बस के चालक को पीटा एसडीएम ने मिनी बस को सिकान्द्रबाद कोतवाली में कराया बन्द ।