स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कराया युवक का चेकअप

 बुलन्दशहर : अहार के मौहरसा गांव से स्वास्थ्य टीम द्वारा अनूपशहर सीएचसी पर कल देर रात लाये  गये संदग्धि युवक दीपक पुत्र चंदर को आज टीवी की आशंका के चलते उच्चस्तरीय जांच व उपचार के लिये जिला अस्पताल रेफर किया गया है युवक को बुखार व गले में खराश के चलते कल मौहरसा में युवक को कोरोना की आशंका के चलते दहशत का माहौल रहा था दिन में पहुंची एंबुलेंस युवक को लेकर न आने से अफवाह फैलती रही थी प्रशासन की सूचना के भी घंटों बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम रात में गांव पहुंची थी।