स्याना में होली पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई

 पुलिस की होली पर्व को लेकर शरारती तत्वों पर रहेगी पैनी नजर


बुलन्दशहर : स्याना में शान्ति व्यवस्था को कायम रखने के लिए बैठक का आयोजन किया गया होली के मद्देनजर अधिकारियों को सख्त निर्देश उत्पात करने वाले व्यक्तियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा जैसे-जैसे होली का त्यौहार नजदीक आता जा रहा है वैसे ही अधिकारी अलर्ट होते दिखाई दे रहे हैं स्याना में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया है जिसमें एसडीएम स्याना सुभाष सिंह, सीओ मनीष कुमार यादव, कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा, ने स्याना तहसील में लगने वाले ग्राम प्रधानों व स्याना नगर पालिका चेयरमैन तथा सभी सभासदों सहित शहर के मौजूदा लोगों के साथ शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए अपील की तथा भाईचारा बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए अधिकारियों ने बताया है कि होली के इस पर्व को बहुत ही शांतिपूर्वक मनाएं शान्ति बनाए रखें तथा डीजे पर हंगामा बिल्कुल न किया जाए अगर कोई व्यक्ति डीजे पर हंगामा करता हुआ या नशे में धुत पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी पुलिस की चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर शहर से लेकर गांव तक पुलिस करेगी जगह-जगह रहेगी निगरानी।