हापुड़ : पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर की तलाश।
एनडीआरएफ समेत पुलिस टीम ने पूरे दिन नहर में मासूम को खोजा।
परिजनों ने मासूम का अपहरण कर अनहोनी की जताई थी आशंका।
आज तीसरे दिन भी नहर से खोजने में जुटे एनडीआरफ व पुलिस की टीम।
थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी के गांव खिचरे का मामला।