बुलन्दशहर : अहार क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी में आई हुई युवती को उसके गांव के दो युवकों पर उसे बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है । युवती के चाचा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है ककोड़ क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित चाचा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा है कि मेरी भतीजी अहार क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी में गयी हुई थी उसे मेरे ही गांव के दो युवक देर रात्रि रिश्तेदारी में से बहला फुसलाकर ले गए रिपोर्ट में राहुल पुत्र महेन्द्र, जितेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र प्रमोद गांव शेखूपुर माम निवासी थाना ककोड़ को नामजद किया गया है। थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। युवती को बरामद करने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है।
थाना अहार क्षेत्र में युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला आया सामने