उन्नाव डीएम ने किया मल्टीपरपज कंट्रोल का गठन

 उन्नाव 21 मार्च । जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट उन्नाव में आई0जी0आर0एस0 एंड मल्टी पर्पज कंट्रोल रूम का गठन किया है, जिसका नंबर 0515-2820207 एवं 0515-28 20201, व्हाट्सएप नंबर 9454417164 है। नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सोशल डेस्टन्सिंग के लिये आवश्यक है कि कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र देने के बजाय आवश्यक एवं महत्वपूर्ण मामलों की शिकायत कंट्रोल रूम में स्थापित दूरभाष नंबर पर की जा सकती है अथवा प्रार्थना पत्र की कॉपी व्हाट्सएप नंबर 9454417164 पर भी भेज सकते हैं। इसके साथ ही आई0जी0आर0एस0 पोर्टल व जनसुनवाई ऐप पर अपना प्रार्थना पत्र दे सकते हैं।


प्राप्त सूचना के अनुसार कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में लगाये गये अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जिसमें राकेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) 9454417632 व नन्हकू अतिरिक्त मजिस्ट्रेट 8081728175 प्रातः 09ः30 से 12ः00 बजे तक तथा राकेश कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) 9454417161 व अरुण कुमार राय अतिरिक्त मजिस्ट्रेट 9454417164 अपरान्ह 12ः00 बजे से 04ः30 बजे तक की ड्यूटी लगाई गई है, जो अपने निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर यथोचित समाधान कराएंगे।
इसी प्रकार तहसील से संबंधित स्तर की समस्याओं के लिए उप जिलाधिकारी/पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों के लिए क्षेत्राधिकारी के नंबर दिए जा रहे हैं। जिस पर कॉल अथवा व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से महत्वपूर्ण एवं अर्जेन्ट प्रकार की शिकायतें की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि तहसील नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट, उन्नाव 9454416660 व क्षेत्राधिकारी उन्नाव 9454 401526, तहसील सदर में उप जिलाधिकारी सदर 9454416655 व क्षेत्राधिकारी 9454401526, तहसील पुरवा में उपजिलाधिकारी पुरवा 9454416658 व क्षेत्राधिकारी पुरवा 9454401530, बीघापुर में उप जिलाधिकारी बीघापुर 9454416659 व क्षेत्राधिकारी बीघापुर 9454401527, तहसील हसनगंज में उप जिलाधिकारी हसनगंज 9454416657 व क्षेत्राधिकारी हसनगंज 9454401529, तहसील सफीपुर में उप जिलाधिकारी सफीपुर 9454416656 व क्षेत्राधिकारी सफीपुर 9454401528 तथा तहसील बांगरमऊ में उपजिलाधिकारी बांगरमऊ 9454416672 व क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ 9454404375 मोबाइल नं0 पर आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर दर्ज कराकर सम्बन्धित अधिकारी से त्वारित कार्यवाही करायी  जायेगी।