उन्नाव नेवरना मंदिर से चोरों ने लगभग एक करोड़ की मूर्तियां चुटकी में उडाईं


उन्नाव : के नेवरना गांव में मंदिर से लगभग एक करोड़ की मूर्तियां हुईं चोरी जोकि 70 साल पहले मंदिर में  की गईं थीं स्थापित गांव के लोगों का कहना है कि मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्तियां 70 साल पहले स्थापित की गईं थीं, वह मूर्तियां 8 धातुओं  के प्रकार से बनी हुई थी, जो कि कल दिनांक 15/03/2020 को रात में मंदिर से चोरी हो गई हैं, गांव के लोगों का कहना है कि यह मूर्तियां लगभग एक करोड़ से ऊपर की थी जो कि रात में मंदिर से चोर चूरा ले गए हैं,
जिसकी सूचना नेवरना पुलिस चौकी जाकर जा कर दी  घटना की सूचना पाते ही पुलिस चौकी इंचार्ज ने  मंदिर पर जाकर देखा और जांच शुरू कर दी अभी तक चोरों का कुछ भी पता नहीं लग पाया  जिसकी सूचना पाकर मौके पर अचलगंज थाना इंचार्ज भी पहुंचे लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है पुलिस पूरी तरीके से चोरों की तलाश में जुटी हुई है ।