विद्युत करंट की चपेट में आकर बंदर झुलसा


बुलन्दशहर : गुलावठी नगर के मौहल्ला सुदामापुरी में विद्युत पोल पर लगे तारों के करंट की चपेट में एक बंदर आ गया जिससे वह बुरी तरह झुलसकर नीचे आ गिरा घटना की सूचना पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता विवेक अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और बंदर को गंभीर रूप से घायल अवस्था में ब्लॉक के पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायल बंदर का घंटों उपचार करने के बाद उसे छुट्टी दे दी इसके बाद हिंदूवादी संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता बंदर को सुरक्षित स्थान पर लेकर पहुंचे और उसे स्वास्थ्य होने तक नगर के मंडी स्थित गौशाला में रख दिया फिलहाल बंदर की हालत स्थिर बनी हुई है तथा एएचपी के दर्जनों कार्यकर्ता उसकी निरंतर देखभाल में लगे हुए हैं। इस दौरान विवेक, नीरज सैनी, नितिन अग्रवाल, पवन शर्मा, अनिल कश्यप, आदि शामिल रहे।