शिकारपुर : पोषण अभियान के अन्तर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सहयोगी विभागों के सहयोग से एक दिवसीय पोषण गोष्ठी का आयोजन ब्लांक शिकारपुर में किया गया । गोष्ठी का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, ने द्वीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया। इस अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास एवं अन्य विभागों द्वारा लगाये गये जागरूकता स्टाॅलों का निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी, ने जानकारी हासिल की उपजिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित आंगनावाड़ी कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में उनका दायित्व महत्त्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी गांवों को कुपोषण से मुक्त किया जाये इसके लिए विभिन्न विभागों का सहयोग लेकर गांवाें को अधिकारियों द्वारा गोद लेकर पोषण से मुक्त कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच, पोषाहार का वितरण एवं कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए उन्हें पोष्टिक आहार देने के लिए जागरूक किया जा रहा है उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक आहार ग्रहण करने के लिए जागरूक करें जिससे उनका बच्चा तन्दरूस्त पैदा हो उन्होंने कहा कि इसके लिए समय-समय पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाता है जिसमें गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए लाभ दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के लिए राशन कार्ड, मनरेगा में जाॅब कार्ड एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उनके जीवन स्तर को ऊपर लाया जाये जिससे बच्चों का भरण-पोषण सही प्रकार से हो सके और कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार न हों उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा ही सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे आमजनों तक पहुंचतता हैं।
योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए गोष्ठी का आयोजन