आखिरी नवरात्र के शुभ अवसर पर दुर्गा और काली मां के मंदिर पर कराया गया भंडारा          


 उन्नाव : के मदन खेड़ा गांव में मां दुर्गा और काली के मंदिर पर सभी भक्तजनों और आने जाने वाले राहगीरों को प्रसाद के रूप में खिलाया गया भोजन लाक डाउन होने से बहुत लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या को देखते हुए मदन खेड़ा गांव के श्याम लाल ने मां दुर्गा और काली के मंदिर पर भंडारा कराया और जो लोग कोरोना भूखमरी से परेशान थे उन सभी लोगों को बुला बुला कर भोजन कराया और कहां की हमारी सरकार ने जो यह लाक डाउन का फैसला लिया है वह कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी से बचने के लिए लिया गया है आप सभी लोग दुखी मत होना हम सभी भूखे और गरीब लोगों को जितना हो सकेगा उतना सहयोग करेंगे और सभी गांव वासी और आने जाने वालों को शांतिपूर्वक भोजन कराया और का सभी लोग अपने अपने सफाई पर ध्यान दें जिससे हम कोरोना वायरस जैसी महामारी से बच सकें।