अब डाकघर से भी निकाल सकते हैं किसी भी बैंक के पैसे

 बुलन्दशहर : अनूपशहर डाकघर के उप डाकपाल अंकुश यादव, ने जानकारी देते हुए बताया कि अनूपशहर डाकघर पर किसी भी बैंक के पैसे निकालने की सुविधा दी गई है इसके लिए बैंक खाता धारक को अपना आधार कार्ड और उस बैंक में अपने खाते से लिंक कराए गए मोबाइल नम्बर को लेकर आना आवश्यक है एक दिन में दस हजार रूपये तक किसी भी बैंक का डाकघर से निकाला जा सकता है उन्होंने बताया कि किसी भी बैंक शाखा के पैसे निकालने की सुविधा ना केवल अनूपशहर डाकघर में है अपितु अनूपशहर डाकघर से जुड़े जो 11 शाखाएं हैं ग्रामीण क्षेत्र की वहां भी बैंक खाता धारक पैसा  निकाल सकता है उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई बैंक खाताधारक अनूपशहर डाकघर में आने में भी असमर्थ है तो उसे पोस्टमैन के माध्यम से उनके पैसे घर भी भिजवाये जाने की सुविधा भी दी जा रही है उसके लिये उपडाकपाल के मोबाइल नम्बर 9690203393 पर काल कर घर बैठे पैसा ले सकते हैं अनूपशहर डाकघर द्वारा शुरू की गई इस सेवा से जहां बैंकों में लग रही भीड़ में कमी आएगी वहीं लोगों को घर बैठे भी पैसा मिलने की सुविधा हो जाने से खुशी की लहर है उपडाकपाल अंकुश यादव, ने बताया कि किसी भी बैंक का पैसा डाकघर से निकालने पर कोई चार्ज नहीं है यह डाकघर की निशुल्क सेवा है।