अब कोविड़ श्रेणी एल -1अस्पताल में मरीजों को रोबोट खाना दवा पहुँचाने में करेगा मदद डीएम ने लिया ट्रायल


बुलन्दशहर : कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित व्यक्ति से ड्यूटी पर तैनात कर्मियों का कम से कम संपर्क होने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के प्रयास से यू0के0 क्रॉप साइन्स प्रा0 लि0 सिकंदराबाद की ओर से कोविड अस्पताल में मरीजों के लिए खाना, दवा ले जाने के लिए स्थानीय युवाओं निशांत शर्मा एवं अतुल कुमार के द्वारा तैयार किये गए रोबोट को बुधवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, को उपयोग हेतु कंपनी के निदेशक आर0एस0 बिष्ट द्वारा उपलब्ध कराया गया जिलाधिकारी ने रोबोट का ट्रायल कराते हुए कार्य क्षमता देखने के उपरांत रोबोट को कोविड श्रेणी एल-1 अस्पताल खुर्जा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग योगेश कुमार उपस्थित रहे।