अफवाह फैलाने के मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने एक पोस्टमैन के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

 बुलन्दशहर : अफवाह फैलाने वाले लोगों में मचा हड़कम्प जनपद बुलंदशहर के स्याना तहसील क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस सैदपुर में एक व्यक्ति ने नोटिस किया चस्पा सूचना मिलते ही उप जिला अधिकारी क्षेत्रीय अधिकारी सीएचसी प्रभारी और थाना प्रभारी पहुंचे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पोस्ट ऑफिस सैदपुर के पास परतापुर पोस्ट ऑफिस में कर्मचारी नसीम की किसी ने दी थी सूचना खांसी जुखाम की शिकायत हो रही है तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचे बीबीनगर सीएचसी प्रभारी डॉ जैन ने पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी नसीम को जांच कर जिला अस्पताल के लिए भेजा जिला अस्पताल के उच्च स्तर के डॉक्टरों ने कर्मचारी को संक्रमित नहीं होने की पुष्टि करते हुए वापस घर भेज दिया था वही सैदपुर डाकघर के पोस्ट मास्टर ने पोस्ट ऑफिस के उच्च स्तर के कर्मचारियों और अधिकारियों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना दे दी और पोस्ट ऑफिस को बन्द करा दिया तथा पोस्ट ऑफिस के बाहर एक नोटिस चस्पा कर दिया जिसमें लिखा था परतापुर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी नसीम को कोरोना हो गया है जैसे ही इसकी खबर क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों को पता चली तो प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए जब प्रशासनिक अधिकारियों ने चस्पा किए गए नोटिस को पढ़ा और चिपकाने वाले व्यक्ति से पूछा गया तो डॉ जैन को प्रकरण के बारे में पहले ही मालूम था उनके द्वारा बताया गया वह व्यक्ति संक्रमित नहीं है केवल सर्दी खांसी की शिकायत थी जिसे जिला स्तर से दवाई देकर घर भेज दिया गया है ऐसी कोई भी पुष्टि नहीं है अब नोटिस चस्पा करने वाले सैदपुर पोस्ट मास्टर के खिलाफ सीमा को बाधित करने भ्रम फैलाने और 56 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं एसडीएम सुभाष सिंह, ने बताया अगर कोई व्यक्ति बिना पुष्टि किए इस तरह की अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।