बुलन्दशहर : बुद्धवार को लॉक डाउन में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी के संस्थापक एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद के निर्देश पर मदनपाल सिंह गौतम एड0 व वासुदेव सिंह बाबा पूर्व विधायक व प्रशांत भारती ने गरीब मजदूरों को काम नहीं मिल रहा उनका परिवार संकट में हैजिसको लेकर गाँव अकबरपुर, मौहल्ला भूड़, साठा में सुखा राशन आटा, चावल, आलू, नमक के पैकिट वितरण किये गए इस अवसर पर बीर सिंह गौतम धर्मेन्द्र गौतम, सुभाष चन्द्र एचोरा, अभिषेक गौतम, पुरषोत्तम, आदि मौजूद रहे।
ASP, राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार गरीब परिवार के लोगों को बांटी गई खाघ सामग्री