बाजारों में व्हीकल ट्रैवलिंग की कंट्रोल


बुलन्दशहर : स्याना में पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष कुमार यादव ने बाजारों में बेवजह की व्हीकल ट्रैवलिंग कंट्रोल किए जाने के निर्देश दिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा, ने खास स्थानों पर अस्थाई अवरोधक स्थापित कराकर व्यवस्था बनवाई कस्बा इंचार्ज शैलेंद्र सिंह जादौन उपनिरीक्षक बिजेंद्र कुमार शर्मा, ने शेखर कुमार आदि के साथ बैरियरो पर मौजूद रहकर लॉक डाउन नियमों का पालन कराया एसएसआई महिपाल सिंह, सरकारी जीप से क्षेत्र में गश्त कर नागरिकों से लॉक डाउन नियमों का पालन करने की अपील करते देखे गए लॉक डाउन नियमों का पालन कराए जाने की दिशा में ट्रैफिक कंट्रोल की नई व्यवस्था कामयाब देखी गई नगर के घनी आबादी क्षेत्रों के मार्गों पर भी नागरिक बल्लियां लगाकर दोपहिया वाहनों की आवाजाही बंद कर रहे हैं पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष कुमार यादव, ने स्पष्ट किया कि नागरिकों द्वारा अनावश्यक रूप से अवरोधक न लगाए जाएं स्थानीय पुलिस से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही अवरोधक लगाए जाएं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा, ने कोतवाली क्षेत्र में भ्रमण कर पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों की सूचना तत्काल दें, नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कराएं ।