बुलन्दशहर : संजय जोशी युवा अगाज पदाधिकारियों द्वारा गरीब और जरूरत मंद लोगो खाने कि सामाग्री और वृक्षारोपण कर भाजपा के पुर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संजय जोशी का 58 वा जन्मदिवस मनाया गया पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री भाजपा संजय जोशी का 58 वा जन्मदिन करोना महामारी को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाते हुए खाने की सामग्री बाटी गई और और वृक्षारोपण किया गया संजय जोशी युवा अगाज संगठन के राष्ट्रीय मंत्री अनुराग मिश्ना द्वारा वृक्षारोपण किया गया महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम चौधरी द्वारा लोगों को खाद्य सामग्री बांटी गई और लोगो को कोरोना जैसै महामरी को लेकर जागरूक किया गया अनुराग मिश्रा ने कहा है कि देशवासियों के लिए यह परीक्षा की घड़ी है संयम और साहस से मुकाबला कर हम कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे अनुराग ने कहा कि कोरोना वायरस से निबटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी हैं चिंतित व विचलित होने की आवश्यकता नहीं है सरकार हर सम्भव उनकी मदद को सचेष्ट है कृपया घरों से न निकलें और सोशल डिस्टेंन्सीग का पालन करें इस मौके पर प्रतिभा डिमरी महासचिव गजियाबाद महिला मोर्चा स्वीटी रैना, दिनेश यादव ,अशोक पांडेय,प्रदेश मंत्री गुलाब तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष विधांनद मिश्ना प्रदेश प्रभारी सौरभ श्रीवास्तव मंडल महामंत्री मौजूद रहे।
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संजय जोशी का मनाया गया 58 वा जन्मदिवस