भ्रष्टाचार के आरोप में थाना रामघाट पर तैनात उ0नि0 यशपाल सिंह निलंबित


बुलन्दशहर : रामघाट दिनांक 18.04.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जानकारी में आया कि थाना रामघाट पर नियुक्त उ0नि0 यशपाल सिंह द्वारा एक कपड़ा व्यापारी आशीष पुत्र अरविन्द निवासी कस्बा व थाना रामघाट बुलन्दशहर को उसके भाई हनी की किराना की दुकान से गुटखा,चरस बेचने के आरोप में पकड़कर थाने लाया गया एवं छोडने हेतु 01 लाख रूपये की मांग की गयी तथा डरा धमकाकर 20,000 रुपये लेकर एवं 10,000 रूपये शाम तक देने को कहकर बिना कार्यवाही किए छोड़ दिया गया उक्त प्रकरण की प्राथमिक छानबीन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से करायी गयी जिससे लगाये गये आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उ0नि0 यशपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया गया है प्रकरण की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के सुपुर्द की गयी है।