बिग ब्रेकिंग: 10 अप्रैल 2020 सुबह 9:30 बजे की छोटी बड़ी खबरें.... 

  ➡पटना- सिवान में एक ही परिवार के 4 लोग पॉजिटिव, पूरे गांव को एहतियातन क्वारेंटीन किया गया, परिवार का एक सदस्य ओमान से लौटा था।


➡मुंबई- शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स में 807 अंकों की उछाल, सेंसेक्स 30701 अंकों पर पहुंचा, निफ्टी में 241 अंकों की उछाल, निफ्टी 8989 अंकों पर पहुंचा।


➡छत्तीसगढ़ में कोरोना का एक नया मामला, छत्तीसगढ़ में कोरोना से 11 लोग संक्रमित, छत्तीसगढ़ में अबतक 9 लोग ठीक हुए।


➡छत्तीसगढ़- सीएम भूपेश बघेल 1 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।


➡झारखंड- बोकारो जिला में कोरोना के 4 नए मामले, बोकारो जिले में कोरोना से 5 लोग संक्रमित, गांव को पूरी तरह सेनेटाइज किया जा रहा है।


➡अहमदाबाद- गुजरात में कोरोना के 55 नए मामले, 50 अहमदाबाद, 2 सूरत में के मामले, दाहोड़, आनंद,छोटा उदयपुर में 1-1 केस।


➡झांरखंड में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए, रांची में 1 और बोकारो में 3 नए मामले सामने आए, झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 13 


➡पंजाब- जालंधर में कोरोना से शहर में पहली मौत, कांग्रेस नेता दीपक शर्मा के पिता की मौत, प्रवीण कुमार की इलाज दौरान मौत।


➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों संख्या बढ़कर 5734 हुई, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 540 नए मामले, देश में अबतक 5734 लोग कोरोना पॉजिटिव, देश में कोरोना वायरस के 5095 एक्टिव केस, देश में पिछले 24 घंटे में 17 लोगों की मौत, देश में अबतक कोरोना से 166 लोगों की मौत, देशभर में 473 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं।


➡दिल्ली- कोरोना को लेकर बंगाली मार्केट को सील किया, बंगाली मार्केट को आज सेनेटाइज किया जा रहा, मार्केट में किसी को आने जाने की अनुमति नहीं, बंगाली मार्केट में 3 पॉज़िटिव मामले सामने आए थे, बंगाली मार्केट के बाहर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात।


➡दिल्ली- स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में 3 कर्मी कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर,नर्सिंग स्टाफ, एक सफाई कर्मी पॉजिटिव, दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में 21 कर्मी पॉजिटिव, भर्ती 19 मरीज़ों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए, अस्पताल के 45 कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया।


➡दिल्ली- दक्षिण रेलवे ने सेवा बहाल करने के संकेत दिए, 15 अप्रैल से रेल सेवा बहाल करने के संकेत दिए, DRM चेन्नई ने ट्वीट किया,'15 अप्रैल से ट्रेन चलेगी' , यात्री के सवाल पर DRM ने ट्वीट दिया जवाब, यात्री ने 17 अप्रैल को इंटरव्यू का हवाला दिया था।


➡दिल्ली- पीएम केयर रिलीफ फंड के खिलाफ याचिका, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को स्वीकार किया, वकील एमएल शर्मा ने दायर की याचिका, अलग से फंड को लेकर चुनौती दी गई है।


➡दिल्ली- कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 5119 के पार, देश में अबतक 149 लोगों की मौत, देश में अबतक 411 लोग ठीक हुए, कोविड 19 के ट्रेनिंग पोर्टल लॉन्च, हॉटस्पाट पर लॉकडाउन में सख्ती।


➡दिल्ली- राज्यसभा सांसद जया बच्चन का आज जन्मदिन, लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में हैं जया बच्चन, बर्थडे पर अभिषेक-श्वेता ने लिखा इमोशनल पोस्ट, अभिषेक ने फोटो शेयर कर शुभकामनाएं दी, श्वेता ने भी एक पुरानी तस्वीर को साझा किया।


➡दिल्ली- महिला डॉक्टर के साथ व्यक्ति ने अभद्रता की, सफदरजंग अस्पताल की डॉक्टर से अभद्रता, फल खरीदने आई डॉक्टर के साथ मारपीट की, डॉक्टर से बदतमीजी करने वाला आरोपी अरेस्ट, दिल्ली के गौतम नगर इलाके में बदतमीजी।


➡दिल्ली- दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात सिपाही को कोरोना, दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को कोरोना, दिल्ली एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन में तैनात था, हेड कांस्टेबल का पूरा परिवार होम क्वारेंटीन।


➡यूपी- लॉकडाउन के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, दुकानों,पेट्रोल पंपों पर लोगों की भारी भीड़, होम डिलीवरी करने में प्रशासन नाकाम, जरूरी सामान लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा, होम डिलीवरी न होने से लोग बाहर निकले, बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां, सब्जी, राशन, दूध, फल के लिए लोग उमड़े, कई जनपदों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, बिना मास्क के ही लोग कर रहे खरीदारी, दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी


➡लखनऊ- नए रुट डायवर्जन से लोग परेशान, डालीगंज पुल से परिवर्तन चौक का रास्ता बंद, पुलिस ने डालीगंज पुल से रुट डायवर्जन किया, अपने लोगों को छोड़कर पुलिस सबको रोक रही, रुट डायवर्जन से कई किमी का सफर बढ़ा, कल तक नहीं बंद किया गया था डालीगंज पुल, अपने लोगों को छोड़कर पुलिस सबको रोक रही, पुलिस के रुट डायवर्जन से बढ़ी परेशानी।


➡लखनऊ- हॉटस्पॉट इलाकों में अधिकारी दे रहे निर्देश, सीलिंग और शब-ए-बारात को लेकर निर्देश, क्षेत्रों में चौकसी बरतने के दिए गए निर्देश, पुलिस अधिकारियों ने सीलिंग का लिया जायजा।


➡लखनऊ- शब-ए-बारात के मध्य नजर कब्रिस्तान बंद, कब्रिस्तान के गेट पर लगाई गई सूचना, किसी भी व्यक्ति को अंदर आने की इजाजत नहीं, कब्रिस्तान के गेट पर लगाया गया नोटिस।


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ करेंगे निरीक्षण, हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण करेंगे सीएम, लखनऊ के हॉटस्पॉट का जायजा लेंगे CM, सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा लेंगे CM


➡लखनऊ- गन्ना-चीनी समितियों के निर्वाचन कार्यक्रम स्थगित, कोरोना वायरस को लेकर निर्वाचन कार्यक्रम स्थगित, अंतरिम प्रबंध कमेटी गठित करने के निर्देश जारी, सभी गन्ना परिक्षेत्रों को दिशा निर्देश जारी किए।


➡संभल- राशन डीलर के खिलाफ एफआईआर, आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में FIR, लॉकडाउन में स्टाक निल बताकर राशन हड़पने, उपभोक्ताओं से बदसलूकी का आरोप, जांच के बाद एसडीएम के आदेश पर, रजपुरा के पाठकपुर के कोटेदार के खिलाफ प्राथमिकी।


➡सिद्धार्थनगर- प्रशासनिक अमले के लिए राहत भरी खबर, एक संदिग्ध युवक की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव, कोरोना मरीज के जनाजे में शामिल हुआ था, बस्ती जिले में कोरोना मरीज की हुई थी मौत, रिपोर्ट को क्रॉस चेक के लिए लखनऊ भेजा था, लखनऊ से जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव आई।


➡प्रतापगढ़- कोरोना मरीज मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन सक्रिय, सबलगढ़ और डेरवा बाजार को पुलिस ने किया सील, सील किए गए दोनों इलाके आज होंगे सेनेटाइज, ग्रामीणों के घर के बाहर निकलने पर लगा प्रतिबन्ध, जरूरी सामग्री घर पर ही मुहैया कराएगा प्रशासन, जेठवारा थाना क्षेत्र के सबलगढ़ का मामला।


➡गोरखपुर- SSP ने पशु तस्करी के खिलाफ अभियान, थानाध्यक्ष तिवारीपुर को मिली सफलता, पशु तस्करों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, एक पिकअप से 3 पशुओं को किया बरामद, 2 पशु तस्करों को भी किया गया गिरफ्तार, तिवारीपुर के घुंनघुन कोठा से हुई गिरफ्तारी।


➡बाराबंकी- सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां, पेट्रोल पंप पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं, दर्ज़नों ग्रामीणों का डीजल भरवाने के लिए जमावड़ा, कोराना महामारी के बावजूद ग्रामीणों को नहीं डर, लोनी कटरा के खैराकनकू इलाके का मामला।


➡गाजीपुर- कोटेदार लोगों को दे रहे कम राशन, लोगों के विरोध कोटेदार की दबंगई, डीएम की सख्ती के बावजूद मनमानी, 8 कोटेदारों के कोटे किए गए हैं निरस्त, फिर भी कोटेदार लगातार कर रहे मनमानी, कई गांवों से लगातार आ रही हैं शिकायतें।


➡कानपुर- कानपुर के हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील किया, आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी पर प्रतिबंधित, 7 रेड जोन की 12 मस्जिद एक मदरसा हॉटस्पॉट, बाबूपुरवा,मुंसीपुरवा,नौबस्ता,चमनगंज में हॉटस्पॉट, घाटमपुर,अनवरगंज और सजेती में हॉटस्पॉट।


➡कासगंज- पटियाली पुलिस ने छापामार कार्रवाई की, 5 कार्टून अवैध देसी शराब बरामद की गई, परचून की दुकान की आड़ में बेच रहे थे शराब, शराब बेचते रंगे हाथ दुकानदार को किया अरेस्ट, पटियाली क्षेत्र के ग्राम मेदपुर का मामला।


➡शामली- जिले के 3 इलाकों को किया पूरी तरह सील, घरों से बाहर निकलने पर लगाई पाबंदी, घरों से बाहर निकले तो जाना पड़ सकता है जेल, भारी मात्रा में पुलिस फोर्स को किया गया तैनात, सिटी का नानुपुरा, गांव इस्लामपुर भेसानी, कस्बा झिंझाना सील।


➡फिरोजाबाद- लॉक डाउन की आड़ में दबंगों की गुंडई, दबंगों ने मुख्य मार्ग को ही बंद किया, पत्नी को दवा दिलाने जा रहे युवक को पीटा, महिला के साथ भी जमकर मारपीट की, पीड़ित ने लूटपाट करने का आरोप भी लगाया, रामगढ़ इलाके के गांव हिम्मतपुर का मामला।


➡नोएडा- सील इलाकों में लोगों को नहीं मिल रही सामग्री, दुध जैसी ज़रूरी चीज़ों की नहीं हो रही सप्लाई, डोर टू डोर खाद्य सामग्री पहुंचाने का दावा फेल, सेक्टर 27 में बुजुर्ग दम्पत्ति दूध के लिए परेशान, सेक्टर 27 को पूरी तरह से किया गया है सील।


➡आगरा- आगरा में सबसे ज्यादा 84 कोरोना केस, आगरा में आज 19 कोरोना पॉजिटिव मिले, आगरा में लगातार तेजी से मिल रहे मरीज, आगरा में कोरोना को लेकर मचा हाहाकार, जिलाधिकारी आगरा ने 19 केस की पुष्टि की।


➡हरदोई- लॉकडाउन के बावजूद भी बैंकों में उमड़ी भीड़, नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, बैंकों में धन निकासी के लिए लग रही भीड़, कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन।


➡इंदौर- कोरोना वायरस से डॉक्टर की मौत, कोरोना से देश में पहले डॉक्टर का निधन, इंदौर के अस्पताल में ली अंतिम सांस, इंदौर निवासी डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी का निधन।


➡लखीमपुर खीरी- लॉकडाउन में चौकी इंचार्ज शराब बिकवा रहे, चौकी इंचार्ज-सिपाही की मिलीभगत से बिक रही, हाइवे किनारे लॉकडाउन में बेची जा रही शराब, सिकंदराबाद चौकी इंचार्ज हैं राजेश चौधरी।


➡मथुरा- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली मकान से टकराई, भीषण सड़क हादसे में 2 मासूमों की मौत, 2 मासूमों की मौत, एक गंभीर घायल, गंभीर घायल मासूम अस्पताल में भर्ती, थाना बलदेव क्षेत्र के मडोरा की घटना।


➡इटावा- संदिग्धों के साथ जिला अस्पताल कर रहा खिलवाड़, अस्पताल परिसर में चेकअप के समय लापरवाही, संदिग्धों को खुले में मास्क पहने नहीं आए नजर, आइसोलेशन वार्ड को सेनेटाइज, साफ नहीं किया।


➡चंदौली- जिले में लॉक डाउन का 16 वां दिन, सैयदराजा कस्बे में बाजार में उमड़ी भीड़, लोग नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, बिना मास्क के बाजार पहुंचे है सैकड़ों लोग, बाजार में पुलिस भी है नदारत।


➡हाथरस- 4  कोरोना मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव, दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने से रहात की सांस, तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद होंगे डिस्चार्ज, सासनी के केएल जैन इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन है 22 लोग।


➡वाराणसी- पूर्वोत्तर रेलवे ने व्यापारियों को दी राहत, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से पार्सल सेवा शुरू, व्यापारियों को लॉक डाउन में मिली राहत, पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम ने व्यापारियों से अपील की।


➡फिरोजाबाद- हॉटस्पॉट इलाकों में ड्रोन से निगरानी, ड्रोन कैमरे से पुलिस कर रही निगरानी, उल्लंघन करने वालों पर दर्ज होगी FIR, रसूलपुर और थाना दक्षिण इलाके में हॉटस्पॉट।


➡हरदोई- बिलग्राम में कोरोना पॉजिटिव मिलने का मामला, बिलग्राम कस्बे को किया गया सील, घरों से बाहर न निकले का आदेश दिया, मदरसे में एक शिक्षक है पॉजिटिव मरीज।


➡गाजियाबाद- ओक्सी होम्स सोसायटी को सील किया, टीला मोड़ थाना क्षेत्र की सोसायटी सील, हॉटस्पॉट में इस सोसायटी का नाम भी, एनाउंस कर सोसायटी में लोगों को किया अलर्ट।


➡हमीरपुर- नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला, 5 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई, दबंगों ने घर में घुसकर की छेड़छाड़, मुस्करा थाना क्षेत्र का मामला।


➡फिरोजाबाद- शहर के सील किए गए इलाकों में पुलिस तैनात, हॉटस्पाट इलाकों से लोगों का आवागमन बंद है, आदेश न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी।


➡रायबरेली- 2 कोरोना मरीजों के संपर्क में आए 20 लोग, सभी 20 लोगों को निगरानी में रखा गया है, 6 को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया, 14 लोगों को क्वारेंटीन किया गया है।


➡हमीरपुर- एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण, संदिग्ध व्यक्ति का लिया गया सैंपल, खांसी,जुकाम,बुखार से पीड़ित है व्यक्ति, व्यक्ति को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया, राठ इलाके का निवासी है व्यक्ति।


➡गोरखपुर- सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन की कार्रवाई, सब्जी के 2 थोक व्यापारियों के लाइसेंस किए निरस्त, अधिक दर पर सब्जी बेचने पर लाइसेंस निरस्त, महेवा सब्जी मंडी के दोनों व्यापारी हैं।


➡अलीगढ़- सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां, सुबह से ही मंडियों में लगने वाली लोगों की भीड़, बिना मास्क के बाजार पहुंच रहे सैकड़ों लोग, जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहा।


➡गोरखपुर- आपत्तिजनक ऑडियो वायरल करने का मामला, सहजनवां पुलिस ने  2 युवकों को किया अरेस्ट, इरफान और हाशिम नाम के 2 युवक गिरफ्तार, सहजनवां क्षेत्र भीटी रावत के निवासी हैं दोनों।


➡रायबरेली- नसीराबाद से 2 संदिग्ध कोरोना मरीज आइसोलेट, अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कराया भर्ती, नसीराबाद के मोमिनपुरा विलासी से हिरासत में लिया।


➡अलीगढ़- थाने के डंपिंग यार्ड में खड़े वाहनों में लगी आग, आधा दर्जन से अधिक वाहनों में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, थाना गांधीपार्क परिसर का मामला।


➡हरदोई- हरदोई में कोरोना का एक नया मामला, बिलग्राम निवासी व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव, बिलग्राम के ही एक मदरसे में पढ़ाता है व्यक्ति, हरदोई अबतक 2 लोग कोरोना पॉजिटिव।


➡ग्रेटर नोएडा- जनपद 22 हॉटस्पॉट को पूर्ण रूप से सील, प्रत्येक हॉटस्पॉट पर 2 अधिकारी लगाए गए, पुलिस के साथ 2 प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे, नोएडा में 44 अधिकारियों की गयी तैनाती।


➡अंबेडकरनगर- संदिग्ध परिस्थिति में युवती का शव मिला, तालाब में पड़ा मिला युवती का शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, जलालपुर के जफराबाद का मामला।


➡गोंडा- पिकअप की टक्कर से अधेड़ की मौत, पैसा निकालने मिनी ब्रांच जा रहा था, पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लिया, कर्नलगंज के पावर हाउस की घटना।


➡प्रतापगढ़- पुल से कूदकर युवती ने की आत्महत्या, सई नदी पुल से कूदकर की आत्महत्या, प्रेम-प्रसंग में आत्मत्या की आशंका, सांगीपुर के घुइसरनाथ धाम की घटना।


➡प्रयागराज- फूलपुर में 15 लोगों को किया गया क्वारेंटाइन, कोरोना की आशंका के चलते सभी क्वॉरेंटाइन, स्वास्थ्य परीक्षण कराकर होम क्वारेंटाइन किया।


➡वाराणसी- मेडिकल की दुकान से हजारों की चोरी, सेवा सदन के पास मेडिकल स्टोर में चोरी, दुकान से चोरों ने हजारों का माल साफ किया, चौक थाना क्षेत्र के सेवा सदन इलाके का मामला।


➡विश्व- दुनियाभर में 89716 लोगों की मौत ,दुनियाभर में 15.32 लाख कोरोना मरीज ,स्पेन में आज 446 लोगों की मौत,बेल्जियम में आज 283 लोगों की मौत ,नीदरलैंड में आज 148 लोगों की मौत, स्वीडन में आज 106 लोगों की मौत,पाकिस्तान में अबतक 63 लोगों की मौत,स्विट्जरलैंड में आज 31 लोगों की मौत,अमेरिका में आज 9, चीन में 2 की मौत।


➡दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा, देश में अबतक 5865 कोरोना पॉजिटिव, देश में अबतक 169 लोगों की मौत, देश में अबतक 477 लोग ठीक हुए।  


➡मुंबई- कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत, धारावी में 70 वर्षीय महिला की मौत हुई।


➡लखनऊ- केजीएमयू में आग लगने का मामला, जांच के लिए 6 सदस्यों की टीम बनी, चीफ प्राक्टर की अध्यक्षता में बनी टीम, बीती रात KGMU के ट्रामा में लगी थी आग, पूर्व में भी कई बार लग चुकी है आग।  


➡ लखनऊ- सैनिटाइजर की कालाबाजारी लखनऊ में जारी, सचदेवा मेडिकल स्टोर में 980 रुपए/ लीटर,सरकार के दाम फिक्स करने के बाद महंगा, 500 मिली सैनिटाइजर 490 रुपए में बेच रहा,निराला नगर की बड़ी दुकान में कालाबाजारी ,विरोध करने पर सैनिटाइजर नहीं दिया जा रहा,शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही,सरकार ने 93 रुपए/लीटर रेट फिक्स किया है,आम लोगों की पहुंच से सैनिटाइजर बहुत दूर,सचदेवा मेडिकल स्टोर वाले लोगों को डरा रहे।


➡लखनऊ- सीएम आवास पर सीएम समीक्षा कर रहे हैं,75 जिलों के अफसरों के साथ समीक्षा मीटिंग,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीएम समीक्षा कर रहे, कोरोना को लेकर सीएम योगी मीटिंग कर रहे।


लखनऊ- यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मदद की,  CM राहत कोष में 9.27 लाख जमा किए,  UPMRC कर्मियों ने 9.27 लाख रुपए दिए।   


➡मैनपुरी- एक और युवक में कोराना संक्रमण की पुष्टि,25 लोगों के सैंपल सैफई जांच के लिए भेजे,24 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव,एक की पॉजिटिव,घिरोर कस्बे में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई,मैनपुरी में कोरोना मरीजों की संख्या 4 हो गई,CMO ने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की।


➡अलीगढ़- अलीगढ़ में पहला कोरोना का केस मिला,युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई,फिरोजाबाद निवासी युवक कोरोना पॉजिटिव,12 मार्च को 10 लोगों के साथ अलीगढ़ आया,9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव,एक की पॉजिटिव,इलाके को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा,शहर कोतवाली के शाहजमाल का मामला,CMO ने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की।


➡कानपुर - सभी हॉटस्पॉट का निरीक्षण किया गया,DM-DIG ने हॉटस्पॉट का निरीक्षण किया,जिले में कुल 13 हॉटस्पॉट एरिया है,सील किए गए सभी क्षेत्र सैनेटाइज किए गए,DM ब्रह्म देव राम तिवारी जरूरी निर्देश दिए।


➡पीलीभीत- इलाज ना मिलने से महिला मरीज की मौत,अस्पताल के गेट पर तड़पती रही मरीज,इमरजेंसी की जगह क्वारेंटाइन भेज दिया,महिला को कल से आ रहा था बुखार ,गजरौला CHC के बिठौरा से आई थी महिला,CMO कार्यालय में बना है क्वारेंटाइन,CMO और CMS की लापरवाही उजागर।  


➡नोएडा - 3 और नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई,नोएडा में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 63,सेक्टर-50 एल्डिको सोसाइटी में कोरोना पॉजिटिव,सेक्टर-93 और सिल्वर सिटी ग्रेनो में मरीज,तीनों जगहों को प्रशासन ने सील किया,तीनों जगहों पर सैनिटाइजेशन किया जा रहा।


➡फर्रुखाबाद - संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली,किराएदार पर गोली मारने का लगाया आरोप, दुकान किराएदार से चल रहा था विवाद ,घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती, शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला।


➡ लखीमपुर खीरी- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर,महिलाओं की PPE किट को मिली मंजूरी ,शासन ने PPE किट खरीदने को मंजूरी दी,सीडीओ अरविंद सिंह के प्रयासों को सराहा ,प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने प्रयासों को सराहा ,समूह की महिलाओं ने बनाई PPE किट। 


➡ आगरा- पोस्ट करना सभासद पुत्र को पड़ा भारी,नगर पंचायत अध्यक्ष पति ने घर बुलाकर पीटा,भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष पति की गुंडई,लॉकडाउन में चल रहा था नाला निर्माण कार्य, पुत्र ने सोशल मीडिया पर डाली थी पोस्ट,अध्यक्ष पति के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज,फतेहाबाद के नगर पंचायत का मामला।


➡बरेली- पुलिस ने करमपुर चौधरी गांव में बांटा खाना,महिलाओं और बच्चों को नहीं मिला था खाना,6 अप्रैल को उपद्रवियों ने किया था बवाल,पुलिस कार्रवाई में पुरूषों ने पलायन किया, इज्जत नगर पुलिस ने बच्चों को खाना दिया।


➡रामपुर- 13 युवकों को पुलिस ने सीएचसी भेजा, ये लोग बरेली मरकज गए लोगों के संपर्क में थे, सिरौली होते हुए शाहबाद के ओसी आ रहे थे, कोरोना संदिग्ध समझकर अस्पताल भेजा गया,  जबतक जांच नहीं होती अस्पताल में भर्ती रहेंगे,  14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है। 


➡रामपुर- पति सब्जी नहीं लाया तो घर में मारपीट, मारपीट कर पत्नी ने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में महिला अस्पताल में भर्ती, बच्चों ने बोला मां ने खुद लगा ली आग, रामपुर के पटवाई के नया गांव की घटना।     


➡बाराबंकी - DM ने कोरोना से बचाव के लिए की कार्रवाई,  संवेदनशील इलाकों में डीएम की कार्रवाई, कल 19 सैंपल की जांच आई थी नेगेटिव, जिले में अभी तक कोई भी पॉजिटिव केस नहीं।  


➡मेरठ- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रावाई, पुलिस ने आज शहर में 17 केस दर्ज किए, ड्रोन कैमरे से चिहिंत कर की गई कार्रवाई, SSP अजय साहनी ने कार्रवाई के निर्देश दिए।   


➡प्रयागराज- नार्थ सेंट्रल रेलवे ने कोच को किया सैनेटाइज,टनल को हाईप्रेशर जेट से जोड़ा गया,5-7 सेकंड में एक व्यक्ति होगा सैनेटाइज,रेलवे ने इसे अप्रूवल के लिए भेजा,पीआरओ अमित मालवीय ने दी जानकारी।


➡हमीरपुर- फसल में आग लगने का मामला, आक्रोशित ग्रामीणों ने फायर मैन को पीटा, आग ना बुझाने पर फायर मैन की पिटाई,  पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया,  मौदहा कोतवाली करहिया का मामला 


➡फर्रुखाबाद- 44 मकानों पर चिपकाया गया नोटिस,बाहर से आए लोगों के मकानों पर नोटिस,सभी को घर पर ही रहने को कहा गया,300 लोगों को किया गया है क्वारेंटाइन,शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला। 


➡ फर्रुखाबाद- जहरीली शराब पीने से अपराधी की मौत,पत्नी ने पति के दोस्त पर लगाया आरोप,पत्नी ने दो दोस्तों पर केस दर्ज कराया,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा,नवाबगंज क्षेत्र के सिकंदरपुर का मामला।


➡बस्ती- एडीजी जोन गोरखपुर दावा शेरप्पा का दौरा,IG बस्ती आशुतोष कुमार ने किया निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान DM-SP भी रहे मौजूद,एडीजी ने हॉटस्पॉट एरिया में निरीक्षण किया।


➡मिर्जापुर- पुलिस ने की सफाईकर्मीं की पिटाई,पास दिखाने के बाद भी की पिटाई, सफाईकर्मीं ने DM-SP को लिखा पत्र,वासलीगंज पुलिस चौकी का मामला।