बिग ब्रेकिंग : 14 अप्रैल 2020 सुबह 8:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें.. 

 ➡ पीएम मोदी 10:00 बजे करेंगे देश को संबोधित, 


➡ मुंबई - मुंबई में आज कोरोना संक्रमण के 150 नए केस,मुंबई में आज 9 लोगों की मौत हुई,शहर में कुल मामले 1549 हो गए हैं ,शहर में अब तक 100 लोगों की जान जा चुकी है,आज 43 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, मुंबई में कुल 141 लोग ठीक हुए हैं।


➡बिहार - डिप्रेशन की वजह से क्वॉरेंटिंन में युवक ने की आत्महत्या, 


➡दिल्ली - कांग्रेस ने वीडियो संदेश रिलीज़ किया, वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर लिखा, भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये समय चिंताजनक-कांग्रेस, 


➡दिल्ली - दिल्ली में 4 नए हॉट स्पॉट घोषित किये गये, दिल्ली में अब तक  कुल 47 इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया, 


➡ लखनऊ - पीजीआई ने कोरोना जांच के आंकड़े दिए, 13 लोगो के सैंपल पीजीआई पहुंचे, सभी को होम क्वारेंटाइन किया गया, दो सैंपल जांच में निगेटिव मिले-पीजीआई, यूपी के कई जिलों से सैंपल पीजीआई पहुंचे, 
कानपुर-20,मुजफ्फरनगर से 60 सैंपल पहुंचे, सहारनपुर से 70 सैंपल जांच को पहुंचे-पीजीआई, जिलों से कुल 157 सैंपल पीजीआई पहुंचे, मुजफ्फरनगर का एक सैंपल पॉजिटिव आया, सहारनपुर के 11 सैंपल पॉजिटिव मिले-पीजीआई, पीजीआई के कोरोना वार्ड में 4 मरीज भर्ती, तीन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है-पीजीआई, 


➡ लखनऊ - यूपी में 558 लोगों को कोरोना, 177 लोगों की कोरोना जांच आनी है, 12542 सैंपल की जांच निगेटिव आई, यूपी में 14 लैब कोरोना जांच कर रहे हैं, 13 अप्रैल को 643 मरीजों को भर्ती किया गया, 
9274 लोगों को प्रदेश में क्वारेंटाइन किया गया, आगरा-139,लखनऊ-36,नोएडा-68 कोरोना मरीज, गाजियाबाद-27,लखीमपुर खीरी-4 कोरोना मरीज, मेरठ-56,सहारनपुर में 39 लोगों को कोरोना, 


➡ लखनऊ - डीजीपी हीतेश चंद अवस्थी का निर्देश, एडीजी, आईजी, डीआईजी, सीपी को निर्देश, प्रदेश के सभी एसपी को डीजीपी का निर्देश, डॉ.अंबेडकर जयंती पर सामूहिक कार्यक्रम ना हो, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं- डीजीपी, अफवाहों का खण्डन तत्काल करें- डीजीपी, छोटी सूचना पर तत्काल रिस्पांस करें- डीजीपी, 


➡ लखनऊ - यूपी सचिवालय लेखा संघ ने लिखा पत्र, लेखा संघ ने कोरोना फंड में मदद की, 3 लाख 5 हजार एक रूपए की मदद की, सीएम योगी को पत्र लिख दी जानकारी, 113 कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन दिया, 


➡ लखनऊ- चोरी छिपे बाराबंकी जा रही महिलाएं पकड़ी गई,मीट फैक्ट्री में काम करने जा रही थी महिलाएं,8 महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा,बाराबंकी की एक मीट फैक्ट्री में काम को जा रही थी ,महिलाओं पर केस दर्ज कर किया गिरफ्तार ,एफआईआर दर्ज कर बस को किया सीज,मड़ियांव थाना क्षेत्र की घटना, 


➡ लखनऊ- मुख्य सचिव आरके तिवारी का निर्देश,सभी अफसरों को जारी किया निर्देश,प्रदेश में विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो ,ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करें ,छात्रों को ऑनलाइन होमवर्क,असाइनमेंट दें 
नियमित मॉनीटरिंग भी की जाये ,आरोग्य सेतु एप की जानकारी दी जाए,मोबाइल में एप डाउनलोड कराया जाए ,आरोग्य सेतु एप बचाव के लिए जरूरी, 


➡ लखनऊ- प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा का आदेश,मोनिका एस गर्ग ने जारी किए आदेश,आरोग्य सेतु एप की जानकारी सभी को दी जाए ,कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करें,सभी वीसी,निदेशक को जारी किया आदेश उच्च शिक्षा अधिकारियों को दिया आदेश,एप के बारे में सभी कर्मचारियों दें जानकारी  ,मोबाइल में एप डाउनलोड करने का निर्देश, 


➡ लखनऊ-यूपी के 3 आईएएस केंद्र में नामित ,यूपी के 3 आईएएस केंद्र में सचिव बनेंगे,आलोक कुमार प्रथम सचिव के लिए नामित ,अरविंद कुमार भी सचिव के लिए नामित,राधा चौहान भी सचिव के लिए नामित ,तीनों आईएएस 1988 बैच के हैं, 


➡ लखनऊ - कैंट के कसाई बाड़ा में 3 और कोरोना पॉजिटिव, तीन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, पुलिस ने तीनों को कराया क्वारेंटाइन, तीनों के परिवार में 6 लोग भी क्वारेंटाइन, कैंट की अलीजान मस्जिद के पास का मामला, 


➡ सीतापुर - सीतापुर में 1 और हॉटस्पॉट एरिया घोषित, DM ने 1 और हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया, 3 कोरोना पॉजीटिव मिलने पर लिया फैसला, बिसवा के रामाभारी सहित 3 KM तक सीज, 


➡ मथुरा - आज वृन्दावन क्षेत्र को सेनीटाइजेशन किया गया, एसएसपी के निर्देश पर किया गया सेनीटाइजेशन, सीएफओ प्रमोद शर्मा के निर्देशन में हुआ काम, अग्निशमन विभाग ने सेनेटाईजेशन कराया, लोगों ने पुष्पवर्षा कर काम को दिया सम्मान, 


➡ ग्रेटर नोएडा - लॉकडाउन में टीचरों को स्कूल से निकाला, 4 टीचरों को स्कूल से निकलाने का आरोप, स्पोर्टस टीचर ने वीडियो बनाकर किया वायरल, ग्रेनो वेस्ट के एक स्कूल पर लगाया आरोप, 


➡ मेरठ - अवैध शराब पर पुलिस की छापेमारी, पुलिस ने बरामद लहन को किया नष्ट, पांच स्थानों पर पुलिस ने की कार्रवाई, असगरीपुर के जंगल मे की छापेमारी, 


➡ कौशाम्बी- 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव,45 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी,सीएमओ पीएन चतुर्वेदी ने दी जानकारी, 


➡ बरेली- हॉटस्पॉट इलाके में चोरी की वारदात,कोरोना पॉजिटिव के घर पर हुई चोरी,पूरा परिवार जिला अस्पताल में भर्ती,हॉटस्पॉट में 25 प्वाइंटस पर पुलिस तैनात,चप्पे-चप्पे में तैनात पुलिस के बाद भी चोरी,सुभाषनगर थाना क्षेत्र का मामला, 


➡ बांदा - जिले में बिक रही कच्ची अवैध शराब, ग्रामीणों ने मामले का बनाया वीडियो, खुलेआम बिक रही जहरीली शराब, तिंदवारी क्षेत्र के सहिंगा का मामला, 


➡ कासगंज- कासगंज में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले,3 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प,2 ग्रामीण,1 शहरी इलाके से कोरोना मरीज मिला,रिपोर्ट आने के बाद इलाकों को सील किया,दिल्ली,अलीगढ़ पाई गई तीनों की हिस्ट्री,सीएमओ ने की कोरोना मरीज की पुष्टि, 


➡ मेरठ- मेरठ में 3 और कोरोना पॉजिटिव मिले,झारखंड का एक शख्स कोरोना संक्रमित,पूर्वा फैयाज अली क्षेत्र में दो पॉजिटिव मिले,जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 59 हुई, 


➡ सहारनपुर - आज 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ,सहारनपुर में कुल 33 कोरोना मरीज ,सहारनपुर में भी तेजी से बढ़ रहे केस ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की पुष्टि, 


➡ ललितपुर - गल्ला मंडी सचिव ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, व्यापारियों ने भी नियमों को ताक पर रखा, 


➡ हापुड़ - हापुड़ में एक और कोरोना पॉजिटिव, 16 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव, जिले में कोरोना मरीज की संख्या 9, डीएम ने मरीज की पुष्टि की, कई इलाकों को किया गया सील, 


➡ मुरादाबाद - मुरादाबाद में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव, 8 लोगों रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, सभी लोग दिल्ली से आए थे मुरादाबाद, 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप, जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने की पुष्टि, 


➡ सहारनपुर - सहारनपुर में 11 और कोरोना पॉजिटिव मिले, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 33, आज आई रिपोर्ट में 11 लोग पॉजिटिव, जिले में कोरोना की संख्या हुई 44, CMO ने की कोरोना मरीजों की पुष्टि, 


➡ बिजनौर - बिजनौर में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, तीनों निजामुद्दीन के संपर्क में आए थे, अलग-अलग इलाके के है तीनों पॉजिटिव, बिजनौर डीएम ने की मरीज की पुष्टि ।