बिग ब्रेकिंग : 16 अप्रैल 2020 दोपहर 12:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें.. 

 ➡मुंबई- फिल्म अभिनेता सलमान खान ने निंदा की, मुरादाबाद घटना की सलमान ने निंदा की, डॉक्टर्स पर हो रहे हमले की कड़ी निंदा की, चंद जोकरों को बात समझ नहीं आ रही-खानम, 'जान बचाने वाले डॉक्टर, नर्सों पर पत्थरबाजी'


➡दिल्ली- भारत में कोरोना के कुल 12380 मामले, 1488 लोग कोरोना से अबतक ठीक हुए, भारत में कोरोना से 10477 सक्रिय मामले, भारत में अबतक 414 लोगों की मौत हुई।


➡लखनऊ- कल जांच हुए 929 सैंपल में 21 पॉजिटिव, 18 वर्षीय युवक लखनऊ में भर्ती, 24 वर्षीय युवक FI मेडिकल कॉलेज में भर्ती, एक युवती उन्नाव जिला अस्पताल में भर्ती, 18 मरीज एसएनएमसी आगरा में भर्ती हैं।


➡लखनऊ- अमीनाबाद दवा मार्केट अनिश्चितकाल के लिए बंद, कोरोना संक्रमण के चलते दवा मार्केट बंद की गई, आजाद सर्जिकल में काम करने वाले 4 लोग संदिग्ध, चारों लोगों को जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन किया, चारों कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल, अब ट्रांसपोर्ट नगर के गोदाम से होगी डिलीवरी, व्यापारियों को ट्रांसपोर्ट नगर से मिलेगी अब दवा, मार्केट में सुबह 6 से 9 बजे तक ही होगी बिक्री, मेडिसिन मार्केट एसोसिएशन ने लिया फैसला।


➡लखनऊ-  सीतापुर रोड नवीन मंडी में प्रशासन की कार्रवाई, 11 विक्रेताओं का लाइसेंस निरस्त किया गया, ये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, भारत समाचार ने प्रमुखता से खबर चलाई थी, लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करने पर एक्शन।


➡लखनऊ- सदर में अब कोरोना की जांच घर-घर की जाएगी, सदर के आंकड़े लखनऊ के पूरे आंकडों में आधा, अली जान मस्जिद के अगल बगल घर-घर जांच, स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जांच में जुटी।


➡लखनऊ- कोरोना से हुई मौतों का सरकार कराएगी ऑडिट, 12 मौतों के ऑडिट के लिए डेथ ऑडिट टीम, केस फाइल की स्टडी करके इलाज देखा जाएगा और बेहतर इलाज के लिए डेथ ऑडिट होगी।


➡मुरादाबाद में पुलिस पर हमले का मामला, हमले का एक और वीडियो आया सामने, सिर पर दरवाजा रखकर भाग रही पुलिस, उपद्रवियों ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया, पुलिस पर हमले का खतरनाक वीडियो सामने, 17 लोगों की अबतक गिरफ्तारी हो चुकी है, 200 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने केस लिखा।


➡बागपत- एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर लैंडिंग हुई, तकनीकी खराबी के चलते करानी पड़ी लैंडिंग, गाजियाबाद हिंडन एयरबेस से भरी थी उड़ान, पायलट और सहपायलट दोनों लोग सुरक्षित, खेकड़ा क्षेत्र में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग।


➡सहारनपुर- ई-रिक्शा,टेम्पो चालकों की मनमानी जारी, सब्जी के नाम पास बनवा कर सवारी ढो रहे, लॉकडाउन का खुलेआम कर लोग उल्लंघन, सहारनपुर में 44 लोग कोरोना संक्रमित हैं, सहारनपुर में मंडी सीमित तिराहे का मामला।


➡रामपुर- पुलिस-प्रशासन ने 18 गाड़ियों को सीज किया, सिविल लाइन इलाके में पुलिस ने कार्रवाई की, बहाने बनाकर घरों से निकलने वालों पर एक्शन, अवैध बिक्री करने वालों दुकानों पर जुर्माना लगा, दुकान खोलकर सामान बेचने पर 2 लाख जुर्माना।


➡गाजियाबाद- SSI समेत 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, शराब तस्करों को संरक्षण देने का आरोप, जांच के बाद एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई, रेड की सूचना पहले शराब तस्कर को देते थे, मोदीनगर थाने के पुलिसकर्मी लाइन हाजिर।


➡मेरठ- आर्मी क्षेत्र में संदिग्ध पकड़ा गया, आजमगढ़ निवासी संदिग्ध पकड़ा, 12 घंटों तक आर्मी ने की पूछताछ, आजमगढ़ भेजी गई है पुलिस टीम, हिरासत में लिया संदिग्ध क्वॉरेंटाइन।


➡मेरठ- क्वॉरेंटाइन पुलिसकर्मियों के आज होंगे सैंपल, हवालात में बंद आरोपियों के संपर्क में आए थे, जली कोठी में पुलिस पर हमले के थे आरोपी, गिरफ्तारी के बाद आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव।


➡अमरोहा- 50 से ज्यादा युवक दिल्ली से अमरोहा पहुंचे, जिलों की सीमाओं पर नाकेबंदी की खुली पोल, नेपाल और गोरखपुर के निवासी हैं सभी युवक, बिना जांच के ही दिल्ली से निकले लोग।


➡फिरोजाबाद- लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर एक्शन, पुलिस ने दर्जनों गाड़ियों को सील कर दिया, 20 बड़े इलाकों में पुलिस चेकिंग कर रही है, ऑड-ईवन फॉर्मूला के तहत चेकिंग हो रही है।


➡संभल- पुलिस अफसर साइकिल से गश्त कर रहे हैं, पतली-पतली गलियों में पुलिस चेकिंग कर रही, सीओ,एसओ साइकिल चलाकर चेकिंग कर रहे, चंदौसी कोतवाली के कस्बे का मामला।


➡मेरठ- ऑनलाइन पढ़ाई पर स्कूल फीस की वसूली, बच्चों के घर स्कूलों ने भेजे मेल से संदेश, किसी भी सूरत में फीस माफ नहीं होगी, प्रशासन का स्कूलों की मनमानी में दखल नही।


➡मेरठ- दारोगा को क्वॉरेंटाइन होने का आदेश, मार्च में दारोगा ने दिल्ली में दी दबिश, 20 हजार नंबरों में दारोगा भी शामिल, नौचंदी में तैनात है दारोगा प्रेमपाल।


➡चंदौली- उपद्रवियों ने संत रविदास की मूर्ति तोड़ी, संत रविदास की मूर्ति टूटने से आक्रोश, मूर्ति स्थापना, कार्रवाई की मांग पर अड़े, शहाबगंज थाना क्षेत्र का मामला।


➡जौनपुर- दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की, महिला समेत कई लोग गंभीर घायल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, जफराबाद क्षेत्र के गोपीपुर गांव का मामला।


➡सहारनपुर- दून कॉलेज शेल्टर होम से 3 लोग फरार, बिहारीगढ़ के शेल्टर होम से 3 लोग भागे, फरार मजदूरों की तलाश में लगी पुलिस।


➡मेरठ- जिले में रोज बढ़ रहे हैं हॉटस्पॉट, नए मरीज नए इलाकों के रहने वाले, 11 से बढ़कर 20 हुई हॉटस्पॉट संख्या, सील हॉटस्पॉट में लॉकडाउन नाकाम।


➡लखीमपुर खीरी- आईजी जोन एसके भगत पहुंचे बॉर्डर, भारत-नेपाल बॉर्डर इलाके का निरीक्षण, खखरोला घाट का IG ने निरीक्षण किया।


➡बलिया- लॉकडाउन में चल रहा जुए का खेल, पुलिस-प्रशासन मामले से बेखर बना, सहतवार थाना क्षेत्र के पकहा का मामला।


➡लखीमपुर- 2 रेल कोच आइसोलेशन वॉर्ड में तब्दील, मैलानी में 2 रेल कोच आइसोलेशन वॉर्ड, डीआरएम के आदेश पर कोच बनाए वॉर्ड।


➡बरेली- रबर फैक्ट्री में दिखी बाघिन से दहशत, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बाघिन, फतेहगंज पश्चिमी रबर फैक्ट्री में बाघिन।