बिग ब्रेकिंग :- 24 अप्रैल 2020 रात 8:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें.. 

 ➡दिल्ली- मौलाना साद पर जांच का दायरा बढ़ा, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ईडी को सौंपे दस्तावेज, साद को ईडी पूछताछ का नोटिस भेजेगा, ईडी ने 5 लोगों से की पूछताछ- सूत्र, मरकज से भी विदेश भेजे गए थे पैसे.


 
➡दिल्ली- एक डायटीशियन के भी कोरोना पॉजिटिव, लोकनायक अस्पताल में हैं डायटीशियन, डायटीशियन अस्पताल के मेस में काम करता था, किचन फैसिलिटी को पूरी तरह से बंद किया.     


➡दिल्ली- 35 से ज्यादा डॉक्टर्स और नर्स क्वारंटीन, AIIMS के डॉक्टर्स और नर्स क्वारंटीन, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिवीजन के पुरुष नर्स पॉजिटिव. 


➡लखनऊ- यूपी सरकार ने आंकड़े जारी किए, यूपी में 57 जनपदों में फैला कोरोना, यूपी के 57 जिलों में 1604 कोरोना मरीज, यूपी में अबतक 24 लोगों की मौत.    


➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा आदेश, दूसरे राज्यों से मजदूर वापस लाए जाएंगे, 14 दिन क्वारेंटाइन वाले मजदूर वापस आएंगे, मजदूरों को लाने की योजना बनाने के निर्देश, यूपी में शेल्टर होम में रखे जाएंगे मजदूर, मजदूरों की मदद भी करेगी यूपी सरकार, राशन किट और 1-1 हजार रुपए देंगी सरकार. 


➡लखनऊ- ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान- 18 जनपदों में वरिष्ठ अफसर तैनात, नोडल अफसरों के साथ सीएम ने की बैठक, आगरा, फिरोजाबाद में अफसर तैनात, गाजियाबाद, मेरठ में अफसर तैनात, बुलंदशहर, अमरोहा में नोडल अफसर, सहारनपुर, शामली में नोडल अफसर, बस्ती, औरैया, संभल में अफसर तैनात, टेलीमेडिसिन सहित तमाम चीजे देखेंगे, इमरजेंसी सर्विस को देखेंगे अफसर, हॉस्पिटल, कोविड अस्पताल का निरीक्षण करेंगे, लॉकडाउन को भी नोडल अफसर देंगे, मीडिया कर्मी हॉटस्पाट में न जाएं, सीएम ने योजना बनाने का निर्देश दिया, 14 दिन क्वारेंटाइन करने वालों के लिए योजना, दूसरे राज्यों से लोगों को लाया जाएगा, कम्युनिटी किचन को सुचारू रूप से चलाएं, नोडल अधिकारी रोजाना समीक्षा करेंगे, कोरोना मरीजों को सिर्फ कोविड अस्पताल भेजे, टेलीमेडिसिन के लिए सूची जारी की गई, प्रदेश में तेजी से काम हो रहा, खाद्यान्न की पर्याप्त व्यवस्था है, साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा कार्ड पर राशन वितरित।       


➡लखनऊ - लोकतंत्र सेनानी देंगे आर्थिक योगदान, सीएम रिलीफ फंड में 1-1 हजार देंगे, कोरोना से लड़ने के लिए देंगे धनराशि, सूबे में कुल 6032 लोकतंत्र सेनानी हैं, डीएम के माध्यम से भेजेंगे धनराशि, MLC यशवंत सिंह ने दी जानकारी.


➡लखनऊ- मॉडल शॉप पर आबकारी विभाग का छापा, चौक के कोनेश्वर चौराहे का मामला, मॉडल शॉप पर आबकारी विभाग का छापा, गुपचुप तरीके से मॉडल शॉप पर छापा, कैमरा ठीक करने की टीम ने कही बात, आबकारी विभाग के अधिकारी का बयान- कैमरा खराब होने की सूचना पर पहुंची टीम,  मॉडल शॉप की नहीं मिल रही थी जानकारी,  छापा मारने की बात से आबकारी की टीम ने नकारा।


➡लखनऊ-  डालीगंज में दारोगा द्वारा तोड़फोड़ का मामला, सीपी ने दारोगा को लाइन हाज़िर किया,  डालीगंज चौकी के दारोगा को किया लाइन हाज़िर।    
  
➡लखनऊ- सांसद कौशल किशोर आज सम्मानित करेंगे, पुलिस कमिश्नर कैंप कार्यालय पर जाएंगे, महामारी में डटे पुलिसकर्मियों को करेंगे सम्मानित, कैम्प कार्यालय में शाम 4 बजे सम्मान समारोह।   


➡लखनऊ - सचिवालय का एक सेक्शन बंद किया गया, लेखा अनुभाग को लॉकडाउन तक बंद किया, 2 दिन पूर्व समीक्षा अधिकारी हुए थे बीमार, राज्य संपत्ति का लेखा अनुभाग बंद हुआ.


➡लखनऊ - बाजाराखाला में नकली पान मसाला फैक्ट्री पकड़ी गई, दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नौबस्ता नाले के पास चल रही थी फैक्ट्री.


➡लखनऊ - बिग बास्केट ने कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को फल किया वितरण, 1090, आईटी और कई क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को फल किए वितरित. 


➡ललितपुर - जिला पंचायत सदस्य के घर पर गुंडई, ब्लाक प्रमुख कैलाश यादव की गुंडई, कैलाश यादव के सभी भाई ने बोला धावा, जिला पंचायत सदस्य के घर पर बोला धावा, महिलाओं,वृद्ध समेत घर के सदस्यों को पीटा, लाठी-डंडों से मारते हुए सीसीटीवी मिला, सदर कोतवाली क्षेत्र डोंडाघाट की घटना। 


➡बांदा- विधायक राजकरण कबीर की दबंगई, विधायक के भाई,बेटे व गनर की दबंगई, विधायक की मौजूदगी में जमकर पीटा, पिता-पुत्र को जमकर पीटा,वृद्ध का पैर टूटा, गम्भीर हालात में पिता-पुत्र अस्पताल में भर्ती,  नैरेनी कोतवाली के विधायक आवास का मामला, नरैनी से बीजेपी विधायक हैं राजकरण कबीर।      


➡बलरामपुर - गांव के पास खेत में दिखे 2 तेंदुए, ग्रामीणों ने दोनों तेंदुओं को घेरा, वन विभाग टीम पर तेंदुओं ने किया हमला, हमले में रेंजर सहित 3 लोग घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, ललिया क्षेत्र के गनवरिया गांव की घटना.


➡नोएडा- नोएडा में 24 घंटे में 5 कोरोना पॉजिटिव मिले,  नोएडा में कुल 109 कोरोना पॉजिटिव हैं, नोएडा में कोरोना से  56 लोग ठीक हुए हैं, नोएडा में 53 लोगों का इलाज किया जा रहा है, 24 घंटे में 177 नमूनों का परीक्षण किया, 172  जांच सैंपल नोएडा में निगेटिव मिले थे.    


➡सीतापुर- पेश इमाम समेत 20 लोग होम क्वारेंटाइन, अब 10 दिन तक ये लोग होम क्वारेंटाइन, 14 दिन क्वारेंटाइन सेंटर में भी रहे ये लोग, 20 लोगों की दूसरी रिपोर्ट आई निगेटिव, सीएमओ आलोक वर्मा ने पुष्टि की.  


➡फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में कोरोना के 7 नए केस, आगरा के पारस अस्पताल से मिली हिस्ट्री, फिरोजाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या 71, संपर्क में आए लोग किए जा रहे क्वारेंटाइ, सीएमओ एसके दीक्षित ने की पुष्टि. 


➡मुरादाबाद- कोरोना पॉजिटिव को घर भेजने का मामला, डीएम ने नहीं की कर्मचारियों पर कार्रवाई, विषम परिस्थियों में काम कर रहे स्वास्थयकर्मी, स्वास्थ्यकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी, मानवीय चूक को सुधार लिया गया है- डीएम. 


➡अमेठी- जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस सख्त, ड्रोन कैमरे से पुलिस कर रही निगरानी, पुलिस ने मस्जिदों का भी निरीक्षण किया, पुलिस ने सभी से घरों में रहने की अपील की, लॉकडॉउन का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई।


➡अमेठी- जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस सख्त, ड्रोन कैमरे से पुलिस कर रही निगरानी, पुलिस ने मस्जिदों का भी निरीक्षण किया, पुलिस ने सभी से घरों में रहने की अपील की, लॉकडॉउन का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई।


➡आगरा- 24 घण्टे में हुआ हत्या का खुलासा, शादी शुदा प्रेमी ने की थी हत्या, शादी के लिए दबाब बना रही थी महिला, महिला से छुटकारा पाने के लिए की हत्या, पुलिस ने आरोपी प्रेमी को अरेस्ट किया, शाहगंज पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता।           
    
➡प्रयागराज- प्रयागराज में 3 और कोरोना पाजिटिव मिले, 2 पॉजिटिव ग्रामीण और एक शहरी इलाके का, 3 केस एक साथ मिलने से मचा हड़कंप, डीएम ने 3 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की.   


➡अमरोहा- अमरोहा में कोरोना के 2 और मामले, जिला अस्पताल का कर्मचारी पॉजिटिव, कांउसलर के पद पर कार्यरत था कर्मचारी, CMO डॉ मेघ सिंह ने पॉजिटिव की पुष्टि की.       


➡मुरादाबाद- मुरादाबाद में लॉकडाउन का उल्लंघन, सब्जी मंडी में उमड़ रही लोगों की भीड़, संक्रमण के 97 मामलों के बाद भी लापरवाही, मझोला मंडी में भीड़ से संक्रमण का खतरा.   


➡प्रयागराज - ग्राहक सेवा केन्द्र कर्मचारी से क़ी लूट, तमंचे के बल पर बदमाशों ने लूट की, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस लिखा, हंडिया क्षेत्र के शुकुलपुर गांव का मामला.     


➡मऊ - SDM का डॉक्टर के साथ अभद्रता का मामला, डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा का बहिष्कार किया, जिला अस्पताल के बाहर डॉक्टरों का प्रदर्शन, आरोपी एसडीएम के ट्रांसफर की मांग कर रहे.


➡मेरठ -  जमीनी विवाद में मेरठ में किसान की गोली मारकर हत्या, 5 हमलावरों ने वारदात को दिया अंजाम, थाना जानी के भूपगढ़ी गांव में हत्या हुई. 


➡मुरादाबाद -  2 पॉजिटिव मरीजों को घर भेजने का मामला, अपर निदेशक स्वास्थ्य कर रहे मामले की जांच, अस्पताल की जगह दोनों को घर भेज दिया था.
  
➡फिरोजाबाद - सौ सैया अस्पताल के बाहर हंगामा, जिला अस्पताल के कर्मचारियों का हंगामा, सेनेटाइजर में पानी मिलाकर देने का आरोप, कल प्रसूता अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मिली.


➡संतकबीरनगर - मधुमक्खियों के हमले में वृद्ध की मौत, महिला समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल, मधुमक्खियों के हमले से गांव में भगदड़, खलीलाबाद के जंगलऊन का मामला.


➡वाराणसी - कोरोना को लेकर वाराणसी में राहत भरी खबर, BHU में एक दिन में 157 लोगों की आई रिपोर्ट, जांच में सभी 157 लोग की रिपोर्ट आई निगेटिव, अबतक सबसे बड़ी संख्या में एक दिन में रिपोर्ट.


➡ललितपुर - ब्लॉक प्रमुख कैलाश यादव समेत 11 पर केस, जिला पंचायत सदस्य और प्रमुख में खूनी संघर्ष, मारपीट में कई लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, सदर कोतवाली क्षेत्र के डोड़ाघाट का मामला.


➡ललितपुर - ललितपुर में हजारों लीटर अवैध शराब बरामद, जमीन में गड़ी अवैध शराब बरामद की गई, पुलिस ने 3 शराब तस्करों को अरेस्ट किया, थाना पाली के जंगलों में बन रही थी शराब.


➡हरदोई - घरेलू विवाद के चलते बेटे ने पिता की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या की, पुलिस ने आरोपी बेटे को अरेस्ट किया, देहात कोतवाली इलाके का पूरा मामला.


➡मैनपुरी - SN मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर को कोरोना, जूनियर डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, भोगांव में जूनियर डॉक्टर को कराया भर्ती, परिवार और मोहल्ले के लोग क्वारेंटाइन,