बिग ब्रेकिंग : 26 अप्रैल 2020 12:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें  

 ➡प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया, 


➡दिल्ली - एम्स के कैंसर विभाग की नर्स कोरोना पॉजिटिव, कोरोना वायरस से 2 बच्चे भी संक्रमित, दिल्ली में 111 नए केस सामने आए, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2625,


➡लखनऊ - कश्मीर से आए 79 बंदी ज़मानत पर गए छोड़े, यूपी की जेलों से ज़मानत पर छोड़े गए बंदी, यूपी की जेलों में अब भी 160 कश्मीरी बंद, यूपी की जेलों में 239 कश्मीरी बंदी लाए गए थे, 
अनु. 370 हटाने के दौरान अधिकतर हुए थे अरेस्ट, अधिकतर आरोपी पीएसए एक्ट में हुए थे गिरफ्तार, 


➡लखनऊ - पीएसी के दोनों सिपाही बर्खास्त किए गए, अपराधिक कृत्य में संलिप्तता पर कार्रवाई, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज, सिपाहियों समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज, 9वीं वाहिनी अलीगढ़ पीएसी के सिपाही, सिपाही विजय सिंह,प्रदीप सिंह बर्खास्त, हरियाणा के फतेहाबाद से गिरफ्तार हुए थे, एडीजी पीएसी ने जांच के दिए थे आदेश, 


➡लखनऊ - घटिया PPE किट सप्लाई का मामला, घटिया पीपीई किट की जांच शुरू हुई, मामले की जांच एसटीएफ ने शुरू की, चिट्ठी लीक मामले की जांच की शुरू, DGME समेत कई अफसरों से पूछताछ, किट की गुणवत्ता पर उठाए थे सवाल, किट पर सवाल उठाने वाले पत्र हुए थे लीक, 16 अप्रैल को शिकायत की चिट्ठी हुई थी लीक, मेडिकल कॉलेजों को भेजी थी घटिया PPE किट, 
DGME डॉ़. केके गुप्ता का बयान दर्ज हुए, मेरठ मेडिकल कॉलेज के बयान भी होंगे दर्ज, कई मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपलों के बयान भी दर्ज होंगे, यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन से खरीदी थी किट, खरीद कमेटी में कई बड़े अधिकारी शामिल थे, चिकित्सा शिक्षा सचिव मार्कण्डेय शाही शमिल थे, महानिदेशक केके गुप्ता,विशेष सचिव धीरेंद्र सचान, श्रीश सिंह,वित्त नियंत्रक कृपाशंकर पांडे शामिल थे, 


➡लखनऊ - लखनऊ में अब हॉटस्पॉट इलाकों को सीएमओ करेंगे तय, कोरोना की संख्या बढ़ने से बढ़ रहे हॉटस्पॉट, 


➡लखनऊ - मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की, बारिश,ओलावृष्टि की संभावना जताई, कई जिलों में बारिश,ओलावृष्टि की संभवना, 


➡लखनऊ - KGMU में कल 665 सैंपलों की जांच, 665 सैंपलों में 5 सैंपल पॉजिटिव मिले, लखनऊ में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, कानपुर में 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 


➡चंदौली - खेत में किसान की धारदार हथियार से हत्या, खलिहान में सोते समय बदमाशों ने की हत्या, सिर पर कई जगह धारधार हथियार से हमला, शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस, इलिया थाना क्षेत्र जिगना गांव की घटना, 


➡कन्नौज - कच्ची शराब को लेकर पुलिस ने की छापेमारी, पुलिस ने 20 लीटर शराब बरामद की, पुलिस ने मौके से 2 लोगों को पकड़ा, तिर्वा के गिहार बस्ती बौद्ध नगर का मामला, 


➡अमेठी - कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सख्त, अभी तक 325 संग्दिधों की हो चुकी जांच, 309 लोगों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव, 16 लोगों की सैंपल रिपोर्ट का इंतेजार, तिलोई मे 11 लोगों को किया क्वारेटाइंन
,सीएमओ राजेश मोहन ने दी जानकारी, 


➡गोंडा - गोंडा में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, कोरोना पॉजिटिव के परिवार के सभी 13 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, कौड़िया बाजार में मिला था कोरोना पॉजिटिव परिवार के सभी लोग शेल्टर होम में क्वारेंटाइन,
60 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी, आज आई 18 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, 


➡गोंडा - विधायक की शिकायत पर कोतवाल कर्नलगंज केके राणा हटाए गए, एसपी ने केके राणा को भेजा अपराध शाखा, एसएसआई कर्नलगंज पर भी गिरी गाज, एसएसआई का मनकापुर किया तबादला, 
राकेश कुमार के खिलाफ भी थी शिकायत, विधायक अजय प्रताप सिंह ने की थी शिकायत, 


➡सीतापुर - कोरोना वायरस को लेकर अच्छी खबर, आज 4 लोगों को किया गया डिस्चार्ज, कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर डिस्चार्ज, सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, 


➡कन्नौज -  मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन का मामला, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गेट पर सख्ती, विक्रेताओं के पास सेनेटाइजर अनिवार्य किया, बिना मास्क सब्जी बिक्री की अनुमति नहीं, नवीन मंडी अस्थाई सब्जी मंडी का मामला, 


➡हापुड़ - करंट लगने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत, ट्रांसफार्मर में काम करते समय लगा करंट, इलाज के दौरान लाइनमैन की हुई मौत, नगर कोतवाली के रामपुर रोड का मामला, 


➡मेरठ  - सदर की थोक मंडी 3 मई तक बंद, बाजार में भीड़ के चलते लिया फैसला, रिटेल दुकानदारों को होगी होम डिलीवरी, 


➡मेरठ - भाजपा नेता की पिता की कोरोना से मौत का मामला, बीजेपी सांसद समेत 12 नेताओं की रिपोर्ट निगटिव, BJP नेता के संपर्क में आये 36 नेता होगे क्वारेंटीन, BJP के महानगर अध्यक्ष परिवार समेत क्वारेंटीन है, अध्यक्ष का पीएसओ है कोरोना संक्रमित नेता विभांशु, 


➡फतेहपुर - पुलिस कर्मियों समेत 3 के डूबने का मामला, तीनों लोगों के शव नदी से बरामद किए गए, गोताखोरों ने तीनों लोगों के शव बरामद किए, दारोगा रामजीत,सिपाही,नाविक का शव बरामद, 14 घंटे के रेस्क्यू के बाद तीनों शव बरामद, NDRF, पीएसी,गोताखोरों की मदद से शव बरामद, किशनपुर थाना क्षेत्र के संगोलीपुर का मामला, 


➡आजमगढ़ - कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ी लापरवाही, कोरोना मरीजों की ड्यूटी में लगे कर्मियों को नहीं मिल रहा खाना, खराब खाने का खुद कर्मियों ने बनाया वीडियो, राजकीय मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी कर रहे हैं, 
मिनी पीजीआई में भी ड्यूटी कर रहे कर्मचारी, शिकायत करने वाले कर्मियों को हटा दिया गया, 


➡फतेहपुर - यमुना नदी में 3 लोगों के डूबने का मामला, मौके पर बुलाई गई एनडीआरएफ की टीम, एनडीआरएफ टीम की मदद से तलाश जारी, दारोगा और सिपाही समेत 3 लोग डूबे है, किशनपुर क्षेत्र के मड़ईइन घाट का मामला, 


➡मुरादाबाद - सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उड़ाया जा रहा मजाक, मेडिकल स्टोर पर सोशल डिस्टेंसिंग नाकाम, लॉकडाउन में खुले मेडिकल स्टोरों पर भारी भीड़, पुलिस,प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग करने में नाकाम, 
सुबह 6 से 10 तक मेडिकल खोलने का दिया आदेश, शहर कोतवाली के कंजरी सराय का मामला, 


➡सहारनपुर - मस्जिद से पुलिस ने 1 जमाती को पकड़ा, जम्मू कश्मीर का रहने वाला है जमाती, जमाती को पुलिस ने कराया क्वारंटीन, कोरोना कंट्रोल रूम में मिली थी सूचना, मंडी के पुराना कलसिया रोड का मामला, 


➡सीतापुर  - 108 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, जमातियों के संपर्क में आए थे सभी लोग, जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस, सीतापुर CMO आलोक वर्मा ने की पुष्टि, 


➡प्रयागराज - प्रयागराज में 51 पुलिसकर्मी किए गए क्वारेंटीन, कौंधियारा थाने का पूरा स्टाफ किया गया क्वारेंटीन, कोरोना पॉजिटिव के ड्राइवर के संपर्क में आए थे, ड्राइवर निजी काम से गया था कौंधियारा थाने
,मरीज का ड्राइवर लापता, तलाश जारी, थाने के पास स्कूल में किया गया क्वारेंटीन,