बिग ब्रेकिंग 6 अप्रैल 2020  शाम 7:30 बजे की छोटी बड़ी खबरें   

 ➡दिल्ली- दुनियाभर में 70 हजार से ज्यादा मौतें, दुनिया में 12.87 लाख कोरोना पॉजिटिव, स्पेन में आज 414 लोगों की मौत, ईरान में आज 136 लोगों की मौत, बेल्जियम में आज 186 लोगों की मौत, नीदरलैंड में आज 101 लोगों की मौत, स्वीडन में आज 76 लोगों की मौत, आस्ट्रेलिया और पुर्तगाल में 16-16 की मौत, मैक्सिको में आज 15 लोगों की मौत, अमेरिका में आज 5, चीन में 2 लोगों की मौत 


➡दिल्ली- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने की सख्ती, तबलीगी जमात के लोगों पर की सख्ती, सूबे में मौजूद जमाती अपनी सूचना दें, सूचना नही दी तो होगी कड़ी कार्रवाई-स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा में 1500 जमाती हैं मौजूद-मंत्री, हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 90. 


➡दिल्ली- कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बयान- कांग्रेस सांसद के वेतन में कटौती का समर्थन, निधि विकास कार्यों को करने के लिए है, निधि कम करने से विकास कार्य कमजोर होगा-रणदीप।


➡दिल्ली- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान- कुल कोरोना के मामलों में से 330 तबलीगी जमात से, रोज 1000 सैंपल की जांच की जाती, दिल्ली में कोरोना के 523 केस हुए, 24 घंटे में 20 नए केस सामने आए, 20 में से 10 तबलीगी जमात से हैं, 1 युवक की मौत, 25 पेशेंट वेंटिलेटर पर हैं-अरविंद। 


➡दिल्ली- हल्दीराम भुजियावाला के मालिक का निधन, महेश अग्रवाल का 57 साल की उम्र में निधन, महेश अग्रवाल लीवर की बीमारी से थे पीड़ित, महेश अग्रवाल का निधन सिंगापुर में हुआ।   
       
➡दिल्ली- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहल, पीएम केयर्स फंड में 11 लाख का योगदान दिया, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने की मदद। 


➡दिल्ली- लॉकडाउन पर हाई पॉवर कमेटी की मीटिंग, 14 अप्रैल के बाद के योजना पर चर्चा, स्वास्थ्य,रेल एवं सभी विभाग के अधिकारी मौजूद।   
  
➡दिल्ली- देश में कोरोना के 4076 मामले आए, देश भर में कोरोना से 291 लोग सही हुए, देश भर में कोरोना से 109 लोगों की मौत।


➡लखनऊ- पीजीआई ने कोरोना जांच के आंकड़े दिए, बांदा से 17 सैंपल जांच के लिए आए-पीजीआई, बाराबंकी से 28 सैंपल जांच को आए-पीजीआई, कानपुर नगर से 10 सैंपल जांच को आए-पीजीआई, कानपुर देहात से 33 सैंपल जांच को आए-पीजीआई, जांच में दो कानपुर के सैंपल पॉजिटिव मिले, दो मरीजों को कोरोना वार्ड से डिस्चार्ज किया-PGI, कोरोना वार्ड में कोई नया पेशेंट भर्ती नहीं-PGI .  


➡लखनऊ- कोरोना वायरस को लेकर बड़ी खबर, यूपी के 35 जिलों में कोरोना का कहर, यूपी में अबतक 305 कोरोना पॉजिटिव, नोएडा में 61 कोरोना पॉजिटिव केस, आगरा में 53, लखनऊ में 22 कोरोना केस ,  गाजियाबाद में 23, सहारनपुर में 13 केस, शामली में 14, मेरठ में 33 कोरोना केस,  कानपुर में 8, सीतापुर में 8 कोरोना केस, प्रयागराज में एक कोरोना पॉजिटिव मिला, बिजनौर और कौशाम्बी में 1-1 कोरोना पॉजिटिव।


      
➡लखनऊ-  BJP महिला जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी बर्खास्त, लॉकडाउन दिवाली में मंजू ने की थी फायरिंग, मंजू तिवारी ने रिवाल्वर से की थी फायरिंग, बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का फैसला, रिवाल्वर का लाइसेंस अभी तक निरस्त नहीं।


➡लखनऊ- झील में डूबे दोनों भाईयों के शव बरामद, कई घंटो की मशक्कत के बाद शव निकाला, पत्नी से झगड़े के बाद कूदा था पति, पति को बचाने में छोटा भाई भी कूदा था, कठौता झील में सुबह हुआ था हादसा, चिनहट थाना क्षेत्र का मामला।


➡लखनऊ- मंत्री मोती सिंह ने की मदद, निधि से एक करोड़ की मदद की, मुख्य विकास अधिकारी को दिया पत्र,  कोविड फंड में मदद की अपील की, एक माह की सैलरी भी मोती सिंह ने दी, विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर दिया। 


➡लखनऊ- नवनीत सिकेरा भी लॉकडाउन का निरीक्षण करने निकले, हजरतगंज चौराहे पर पहुंचे नवनीत सिकेरा, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से ली जानकारी।   


➡लखनऊ- स्वतंत्र देव सिंह की सराहनीय पहल, एक माह का वेतन सीएम राहत कोष में दिया, विधान परिषद सभापति को लिखा पत्र, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की सराहनीय पहल।   


➡लखनऊ- मंत्री महेंद्र सिंह ने की मदद, निधि से एक करोड़ की मदद की, कोविड फंड में एक करोड़ निधि से दिया।    


➡लखनऊ- जय कुमार सिंह जैकी ने की मदद, कोरोना की लड़ाई में जैकी ने की मदद, अपनी निधि से एक करोड़ की मदद की।


➡गोंडा- रानीजोत गांव के वायरल आडियो का मामला, जिले में भ्रष्टाचार की गंगा खे रहे डीएसओ, कार्यवाही दूर वायरल ऑडियो में गाली दे रहे डीएसओ, बोले- डीएसओ वायरल होते रहते हैं ऐसे वीडियो, पूर्ति निरीक्षक को पत्रकार ने किया था फोन, फोन कटता इससे पहले डीएसओ ने दी गाली, डीएसओ का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल, रानीजोत का कोटेदार दुकान बंद कर हुआ था फरार।   
 
➡प्रतापगढ़- टाइनी शाखा संचालन को लूटने की वारदात, बदमाशों ने शाखा संचालन पर किया फायर, कंधई थाने के सरायगनई की घटना, बड़ौदा के महुली में है टाइनी शाखा, फायर की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने दौड़ाया,  ग्रामीणों ने 1 बदमाश को पकड़ा, एक फरार, बदमाश को लोगों ने पीट कर किया अधमरा, पुलिस ने बदमाश को लिया आने कब्जे में।   


➡लखीमपुर खीरी- आग से दो दर्जन घर जलकर राख, हजारों की नगदी समेत लाखों का नुकसान, ग्रामीणों ने दमकल की मदद से बुझाई आग, लॉकडाउन में दाने दाने को मोहताज पीड़ित, खीरी थाने के हजियापुर का मामला।


➡पीलीभीत- लॉकडाउन में पालिका कर्मियों की मौज, ईओ का कार्यालय बना जुए का अड्डा, सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही धज्जियां, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बीसलपुर नगर पालिका EO है वंदना शर्मा,  बीसलपुर नगर पालिका कार्यालय का मामला।


➡बदायूं- कोरोना पॉजिटिव बरेली किया गया शिफ्ट, 5 जमातियों के जांच को दोबारा भेजे सैंपल, कोरोना पॉजिटिव मिलने वाला इलाका सील, 14 फरवरी से मस्जिद पर रहे थे छह जमाती, सहसवान के मस्जिद में रह रहे थे जमाती।                   


➡बरेली- चौकी फूंकने के प्रयास के मामले में कार्रवाई, उपद्रवियों पर रासुका के तहत होगी कार्रवाई, करमपुर चौधरी में कई थानों की फोर्स लगी, खेतों को भी खंगाल रही है पुलिस, वीडियो फुटेज से की जाएगी उपद्रवियों की पहचान।


➡फर्रुखाबाद- बैंक में नहीं हो रही सोशल डिस्टेंसिंग, बैंक के बाहर जिलाधिकारी ने देखी भीड़, डीएम ने बैंक मैनेजर को दिया आदेश, 100-100 गोले एक मीटर की दूरी पर बनाएं, कमालगंज के खुदागंज आर्यावर्त बैंक का मामला।


➡गाजियाबाद- 18 सैम्पिलों की रिपोर्ट आयी निगेटिव, 173 सैम्पिलों की रिपोर्ट अभी आना बाकी, सीजफायर कंपनी के 2 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, एक अन्य व्यक्ति की दूसरी रिपोर्ट आई निगेटिव, तीनों का आज फिर लिया गया सैंपल।      


➡ग्रेटर नोएडा- लॉकडाउन में इनोवा से जा रहे पकड़े गए, 7 गाड़ियों से 66 लोगों को पुलिस ने दबोचा, पुलिस ने सभी को भेजा शेल्टर होम, सभी मजदूर दिल्ली से जा रहे थे बिहार, जेवर पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे से दबोचा।     


➡हरदोई- सांसद के आदर्श गांव में टंकी शोपीस, पानी न मिलने से ग्रामीणों को परेशानी, 2 करोड़ 65 लाख से बनाई गयी थी टंकी, 5 लाख का बिल न दे पाने काटा कनेक्शन, बावन की ग्राम पंचायत सधई बेहटा का मामला।


➡पीलीभीत- किसान को पराली जलना पड़ा महंगा, पराली के साथ जलकर किसान की मौत, 60 वर्षीय ढाकन लाल पराली जला रहे थे, खेत में पराली जलाने से मौके पर मौत, दियोरिया थाना के दियोहना का मामला।


➡आगरा- विद्युत चिंगारी से गेहूं की फसल राख, आग से कई बीघा गेंहू की फसल राख, आग बुझाने देर से पहुंची दमकल की गाड़ी, दमकल ने खेत में लगी आग बुझाई, बाह क्षेत्र के गांव बटेश्वर कलिंजर का मामला। 
 
➡गाजियाबाद- युवक-युवती ने लॉकडाउन में की शादी, 101 रुपए शगुन लेकर मंदिर में शादी की, सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन, गाजियाबाद के गढ़ी गांव का मामला।   
 
➡कानपुर- लॉकडाउन की ड्रोन से की जा रही निगरान, सीओ और थानाध्यक्ष का फोर्स के साथ मार्च, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों पर रखी जा रही नजर, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी सख्ती।          


➡उन्नाव- चोरी छिपे चल रहे प्रिंटिंग प्रेस, राहत सामग्री बांटने के नाम पर छपाई, प्रचार-प्रसार सामग्री की छपाई जारी, जिला प्रशासन की नाक के नीचे खेल, नेताओ में लगी पब्लिसिटी की होड़।


➡मुजफ्फरनगर -बाइक समेत युवक गंगनहर में डूबा, गंगनहर में लोग चेन बनाकर कर रहे तलाश, गंगनहर पर परिजनों का रो-रो कर बुराहाल, ककरौली के खेड़ी फिरोजाबाद का मामला।   


➡आगरा - कोरोना के तीन और नए मरीज मिले, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 53, तीन कोरोना पॉजिटिव में से दो जमाती, जिलाधिकारी आगरा ने की पुष्टि।     


➡बदायूं- एक जमाती निकला कोरोना पॉजिटिव, महाराष्ट्र के मुंबई का निवासी है जमाती,  सहसवान मस्जिद में मिले थे छह जमाती, सहसवान की गेट मस्जिद का मामला।


➡गोरखपुर- हरियाणा के रोहतक से तीन मजदूर पहुंचे, साइकिल से तीन मजदूर सहजनवां पहुंचे, सहजनवां में पुलिस ने खाने का पैकेट दिया, तीन मजदूर बिहार के समस्तीपुर जा रहे।    


➡सहारनपुर- सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां, नायब अनिल कुमार नहीं लगते मास्क, राशन पैककर रहे कुछ लोगों के पास मास्क नहीं, नायब तहसीलदार भी मास्क नहीं लगाते।


➡पीलीभीत- पीलीभीत का माहौल खराब करने की कोशिश, 4 पशुओं के अवशेष मिलने से हड़कंप, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार, लम्बे समय से चल रहा गौकशी का खेल, न्यूरिया इलाके का मामला।      
  
➡कौशाम्बी- खेत में लगी आग पर दमकल ने पाया काबू, आग लगने से 10 बीघा फसल जलकर राख, सिराथू के धुमाई गांव के बाहर का मामला।    
    
➡फतेहपुर- गेंहू के खेत में लगाई आग बुझाई गई, दमकल की मदद से ग्रामीणों ने आग बुझाई, आग से सैकड़ों बीगे गेंहू की फसल राख, हुसैनगंज क्षेत्र के बसोहनी गांव की घटना। 


➡मुजफ्फरनगर- तमंचा लेकर युवक को तलाश रहे दबंग, 3 युवक 3 तमंचे लेकर इलाके में घूम रहे, दबंगई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुरकाजी के भूराहेड़ी गांव का मामला।    


➡हाथरस- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई, उल्लंघन करने वालों पर पुलिस का डंडा चला, पुलिस ने उल्लंघन करने वालों को मुर्गा बनाया, सहपऊ क्षेत्र के कस्बा सहपऊ का मामला।   


➡अमेठी- लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई, मुसफिरखाना कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई, युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,केस दर्ज।